Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कीनिया के वेस्टगेट मॉल में 'ऑपरेशन आतंकी' खत्म

5 हमलावर मार गिराए, 11 संदिग्ध हिरासत में

Advertiesment
हमें फॉलो करें कीनिया के वेस्टगेट मॉल में 'ऑपरेशन आतंकी' खत्म
नैरोबी , बुधवार, 25 सितम्बर 2013 (00:36 IST)
FC
नैरोबी। कीनिया के राष्ट्रपति उहुरू केन्यात्ता ने मंगलवार की देर रात घोषणा है कि वेस्टगेट मॉल में शनिवार से जारी खून खराबा रोके जाने का ऑपरेशन अब पूरी तरह खत्म हो गया है। इस्लामिक बंदूकधारियों के इस हमले में बहुत क्षति हुई है, जिसमें 61 नागरिकों के अलावा 6 सुरक्षाकर्मी भी मारे गए हैं। सेना के इस ऑपरेशन में 5 हमलावर मार गिराए गए हैं जबकि 11 संदिग्ध हिरासत में हैं।

राष्ट्रपति उहुरू केन्यात्ता ने टेलीविजन पर राष्ट्र के नाम संबोधन में कहा 'नैरोबी में शॉपिंग मॉल की घेराबंदी खत्म हो गई है। हमने हमलावरों को लज्जित और पराजित कर दिया और हमारे कार्य का यह हिस्सा पूरा हो गया। हमारी क्षति भी बहुत बड़ी रही।’ राष्ट्रपति ने तीन दिन के राजकीय शोक की भी घोषणा की है।

राष्ट्रपति के संदेश के पहले वेस्टगेट मॉल का हा
इससे पहले इस्लामिक आतंकवादी संगठन अल शबाब के आतंकियों ने दावा किया था कि आज चौथे दिन मॉल के भीतर अभी भी कई लोग बंधक बने हुए हैं। वेस्टगेट मॉल के भीतर आज सुबह फिर से गोलीबारी हुई। इससे पहले अधिकारियों ने दावा किया था कि कीनियाई सैनिकों ने परिसर को अपने नियंत्रण में ले लिया है। हमला करने वाले आतंकवादियों में अमेरिकी और एक ब्रिटिश महिला है।
webdunia
FC

शबाब ने टि्वटर पर कहा, वेस्टगेट मॉल के भीतर मुजाहिदनों द्वारा बंधक बनाए गए लोग अब भी जिंदा हैं। वे काफी घबराए हुए हैं, लेकिन अभी जीवित हैं। उधर, कीनियाई अधिकारियों ने कहा कि माना जा रहा है कि सभी बंधकों को मुक्त करा लिया गया है। गृह मंत्रालय का कहना है कि अभियान पूरा होने के बहुत करीब पहुंच चुका है।

कीनिया के सुरक्षा सूत्रों ने कहा कि एक या दो आतंकवादियों को मॉल की ऊपरी मंजिलों में से एक पर स्थित कैसिनो के इर्दगिर्द घेर लिया गया। सरकार के प्रवक्ता मनोआह एसिपिसू ने कहा, हमारे विशेष बल इमारत के भीतर कमरों की तलाशी ले रहे हैं। हमारा मानना है कि प्रत्‍येक बंधक को बाहर निकाल लिया गया है लेकिन हम कोई भी जोखिम नहीं लेना चाहते।

नियाई विदेश मंत्री आमिना मोहम्मद ने कहा कि हमला करने वाले आतंकवादियों में कई अमेरिकी नागरिक तथा एक ब्रिटिश महिला शामिल है। इस महिला को मीडिया में 'गोरी विधवा' कहा जाता है। विशेष बलों ने कल कम से कम तीन बंदूकधारियों को मार गिराया था और कई को घायल कर दिया। एक कीनियाई सुरक्षा सूत्र और एक पश्चिमी गुप्तचर अधिकारी ने कहा कि इस अभियान में ब्रिटिश और अमेरिकी एजेंट के साथ इसराइली बल शामिल हैं।

कीनियाई सेना प्रमुख जूलियस करांगी ने कहा कि हमलावर अलग-अलग देशों के रहने वाले थे। दोहरी नागरिकता वाली सोमालियाई सहित कई विदेशी लड़ाके शबाब के सदस्य हैं। इससे पहले गृहमंत्री जोसेफ ओले लेंकू ने इस बात से इनकार किया था कि हमले में शामिल कोई हमलावर महिला थी। (भाषा/वेबदुनिया)

हमारे साथ WhatsApp पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
Share this Story:

वेबदुनिया पर पढ़ें

समाचार बॉलीवुड ज्योतिष लाइफ स्‍टाइल धर्म-संसार महाभारत के किस्से रामायण की कहानियां रोचक और रोमांचक

Follow Webdunia Hindi