Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

81 फीसदी शिक्षिकाओं का स्कूलों में यौन शोषण

हमें फॉलो करें 81 फीसदी शिक्षिकाओं का स्कूलों में यौन शोषण
, शनिवार, 31 मार्च 2018 (14:28 IST)
बर्मिंघम, ब्रिटेन। यूके में शिक्षण के स्तर को सुधारने के लिए काम करने वाली ब्रिटेन की एक संस्था (एनएएसयूडब्ल्यूटी) ने हाल ही में एक पोल कराया, जिसमें जानकारी दी गई है कि वहां की महिला शिक्षकों में से करीब 81 फीसदी शिक्षक यौन शोषण का शिकार हुई हैं। 
 
ब्रिटेन की यूनियन NASUWT ने 1200 से भी ज्यादा महिला शिक्षकों का सर्वेक्षण किया जिसमें महिला शिक्षकों ने अपने साथ हुए यौन शोषण पर खुलासा किया और कहा कि जब से वे अध्यापक के पेशे में हैं, तभी से उन्होंने किसी न किसी रूप में यौन उत्पीड़न सहा है।
 
हालांकि सिर्फ 5 फीसदी महिला शिक्षक ही ऐसी रहीं जिन्होंने माना कि करियर की शुरुआत से उन्हें यौन शोषण नहीं झेलना पड़ा। इस सर्वे में और भी कई चौंकाने वाली बातें सामने आईं। सिर्फ शिक्षिकाएं ही नहीं, बल्कि कई वर्किंग पैरंट्स, सीनियर पदों पर कार्यरत लोगों ने भी वर्कप्लेस पर अपने साथ हुए शोषण को कबूला। इनमें से कई लोगों के पास तो आपत्तिजनक तस्वीरें भी थीं। 
 
NASUWT के सर्वेक्षण के अनुसार, आधी महिला शिक्षकों पर सेक्स संबंधी अनुचित कमेंट किए गए, जबकि कई शिक्षकों से सेक्स की डिमांड की गई। वहीं नैशनल एजुकेशन यूनियन के एक नेता का कहना है कि अब लड़कियां स्कूल स्कर्ट के नीचे शॉर्ट्स पहनने लगी हैं ताकि उनके क्लासमेट उनकी आपत्तिजनक तस्वीरें न ले सकें। 
 
सिर्फ लड़कियां ही नहीं, महिला शिक्षक भी इससे अछूती नही हैं। NASUWT की बर्मिंघम में हुई सालाना कॉन्फ्रेंस में एक स्टडी सामने रखी गई, जिसमें बताया गया कि करीब 3 फीसदी महिला शिक्षक ऐसी हैं, जिनकी आपत्तिजनक तस्वीरें ली गईं और विडियो बनाए गए। 
 
एक शिक्षिका ने कहा कि उनके विभाग प्रमुख ने ही उसका यौन शोषण किया और फिर उसने हर तरफ उल्टी-सीधी बातें फैला दीं। इसकी वजह से उस टीचर का तलाक भी हो गया। यौन शोषण की ये घटनाएं अभी भी थमने का नाम नहीं ले रही हैं, लेकिन दुख की बात है कि इन घटनाओं पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बिहार टॉपर घोटाला : ईडी ने मुख्य आरोपी की संपत्ति कुर्क की