Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

गठबंधन सेना को नहीं पता बगदादी जिंदा है या नहीं

हमें फॉलो करें गठबंधन सेना को नहीं पता बगदादी जिंदा है या नहीं
, शनिवार, 24 जून 2017 (09:06 IST)
वॉशिंगटन। अमेरिका के नेतृत्व में आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट से मोर्चा ले रहे गठबंधन सेना ने शनिवार को कहा कि उनके पास इसका कोई ठोस सबूत नहीं कि क्या आतंकवादी समूह का नेता अबु-बकर-अल बगदादी मारा गया है है जिंदा है।
 
गठबंधन सेना के प्रवक्ता कर्नल रेयान डिल्लॉन ने कहा कि हमें पुख्ता तौर पर बगदादी के मरने की जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा, 'हमें इतना जरूर पता है कि अगर वह जिंदा है भी, तो अब उसका प्रभाव पहले की तरह नहीं रहा। हमें उम्मीद हैं कि वर्तमान में रक्का या मोसुल या आईएस के साथ जो हो रहा है उस पर उसका नियंत्रण कम हुआ है।'
 
इससे पहले रूसी संसद की रक्षा समिति के प्रमुख विक्टर ओजेरोव ने बगदादी की मौत की पुष्टि की थी। उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि यह सूचना 100 प्रतिशत सही है। इस्लामिक स्टेट ने भी अभी तक बगदादी को कहीं नहीं दिखाया है, जिससे हमारा यकीन पुख्ता होता है कि वह मारा गया।"
 
रूस की सेना ने 28 मई को सीरिया में इस्लामिक स्टेट के आतंकवादियों की बैठक पर हमला किया था जिसमें बगदादी के भी शामिल होने की बात कही जा रही है। हालांकि यह पहली बार नहीं है कि बगदादी के मारे जाने की खबर आई हो। सितंबर 2014 और अप्रैल 2015 में भी उसकी मौत का दावा किया गया था, लेकिन वह जिंदा था। (वार्ता)


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भारत से परमाणु समझौता चाहता है ट्रंप प्रशासन