Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मोदी के शपथ ग्रहण समारोह के मौके पर जगमग हुई अबू धाबी में 'एडनॉक' इमारत

हमें फॉलो करें मोदी के शपथ ग्रहण समारोह के मौके पर जगमग हुई अबू धाबी में 'एडनॉक' इमारत
, शुक्रवार, 31 मई 2019 (20:19 IST)
अबू धाबी। संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) सरकार ने एक असाधारण शिष्टाचार के तहत भारत के साथ अपने नजदीकी संबंधों को दर्शाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनके मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण समारोह के मौके पर यहां अबू धाबी नेशनल ऑइल कंपनी (एडनॉक) इमारत को रोशनी से जगमग रखा।
 
इस दौरान इमारत पर भारत और संयुक्त अरब अमीरात का ध्वज, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अबू धाबी के शहजादे शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान की तस्वीरें प्रदर्शित की गईं। एडनॉक संयुक्त अरब अमीरात की सरकारी स्वामित्व वाली तेल कंपनी है।
 
'खलीज टाइम्स' की खबर के मुताबिक भारत की ऊर्जा सुरक्षा संयुक्त अरब अमीरात के लिए पहली प्राथमिकता है। एडनॉक भारत के रणनीतिक पेट्रोलियम भंडार कार्यक्रम में निवेश करने वाली अभी तक एकमात्र विदेशी तेल और गैस कंपनी है।

एडनॉक भारत की सबसे बड़ी रिफाइनरी और पेट्रोकेमिकल परिसरों में से एक में एक हितधारक है जिसका निर्माण महाराष्ट्र के रत्नागिरि में किया जाएगा। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

स्मृति ईरानी ने ऐसा क्या कर डाला कि आशा भोसले भी उनकी दीवानी हो गईं?