Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

अदन में सरकारी बलों से भिड़े अलगाववादी

हमें फॉलो करें अदन में सरकारी बलों से भिड़े अलगाववादी
अदन , रविवार, 28 जनवरी 2018 (15:48 IST)
अदन। यमन के दक्षिणी पोत शहर अदन में अलगाववादी रविवार को यमन के सुरक्षा बलों से भिड़ गए। संवाद समिति एसोसिएटेड प्रेस के एक पत्रकार ने खोर मक्सर जिले में भारी गोलीबारी की आवाज सुनी, वहीं एक हवाई हमले के बाद आसमान में काला घना धुआं उठते दिखा।
 
 
प्रत्यक्षदर्शियों ने अपना नाम गुप्त रखने की शर्त पर जानकारी दी, क्योंकि उन्हें प्रतिशोध का भय था। उन्होंने बताया कि निवासी क्षेत्र से भाग रहे हैं, स्कूल और विश्वविद्यालय बंद हैं और छात्रों को घर पर रहने को कहा गया है।
 
राष्ट्रपति आबिद रब्बो मंसूर हदीस के सुरक्षा बलों को विरोध प्रदर्शन रोकने के लिए पूरे शहर में तैनात किया गया है। राष्ट्रपति हदीस के सुरक्षा बलों का शिया विद्रोहियों के साथ मार्च 2015 से ही संघर्ष हो रहा है, जो उनकी सरकार को गिराना चाहते हैं और हूथी बहुल उत्तर से अलग होना चाहते हैं। प्रदर्शनों का नेतृत्व अदन के एक पूर्व गवर्नर ऐदारूस अल जुबैदी द्वारा किया जा रहा है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

आईपीएल में बढ़ रहा गेंदबाजों का बोलबाला : उनादकट