Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

अफगान होटल पर तालिबान का हमला, 18 लोगों की मौत

हमें फॉलो करें अफगान होटल पर तालिबान का हमला, 18 लोगों की मौत
, रविवार, 21 जनवरी 2018 (22:20 IST)
काबुल। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के एक लग्जरी होटल पर तालिबान के हमले में 14 विदेशी नागरिकों सहित 18 लोगों की मौत हो गई। हमले के 13 घंटों से भी ज्यादा समय के बाद सुरक्षा बलों ने इस पर पूरी तरह से काबू पाया और सभी हमलावरों को मार गिराया।
 
 
गृह मंत्रालय के प्रवक्ता नजीब दानिश ने बताया कि इंटरकांटिनेंटल होटल पर हमले में 14 विदेशी नागरिकों और फराह प्रांत के एक दूरसंचार अधिकारी सहित 18 लोगों की मौत हो गई। हमला शनिवार को स्थानीय समयानुसार रात करीब 9 बजे हुआ। दानिश ने कहा कि मारे गए 14 विदेशी नागरिकों में 11 'कैमएयर' (निजी एयरलाइन) के कर्मचारी थे।
 
वहीं गृह मंत्रालय के उपप्रवक्ता नसरत रहीमी ने एएफपी से कहा कि 5 अफगानी और 1 विदेशी नागरिक मारे गए हैं, साथ ही कम से कम 150 लोगों को वहां से सुरक्षित बचाया गया जिनमें 40 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं तथा 6ठी मंजिल से 1 विदेशी महिला का शव बरामद किया गया है।
 
 
तालिबान ने हमले की जिम्मेदारी लेते हुए कहा कि उसके 5 हमलावरों ने विदेशी नागरिकों और अफगान अधिकारियों को निशाना बनाया। तालिबान के प्रवक्ता जबीउल्ला मुजाहिद ने कहा कि आतंकवादियों ने पहले गुरुवार रात हमला करने की योजना बनाई गई थी, लेकिन इसे टाल दिया गया, क्योंकि उस दिन होटल के अंदर एक विवाह समारोह था।
 
समाचार चैनल टोलो न्यूज पर दिखाई गई तस्वीरों में 6 मंजिला इंटरकांटिनेंटल होटल के ऊपर गहरा काला धुआं और आग की लपटें दिखाई दे रही थीं। अधिकारियों ने बताया कि शनिवार रात हमलावर होटल में घुस गए और उन्होंने लोगों पर गोलियां चलाईं और दर्जनों लोगों को बंधक बना लिया।
 
 
रविवार को होने वाले सूचना प्रौद्योगिकी सम्मेलन में भाग लेने के लिए यहां आए कई लोग होटल में ठहरे थे। एक अन्य अधिकारी ने बताया कि होटल में प्रवेश करते वक्त हमलावरों के पास छोटे हथियार और रॉकेट से दागे जाने वाले ग्रेनेड थे। इस होटल में अक्सर शादी, सम्मेलन और राजनीतिक बैठकें होती हैं। इस होटल पर जून 2011 में भी हमला हो चुका है जिसमें बड़ी संख्या में लोग मारे गए थे। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

इंडोनेशिया में कुपोषण एवं खसरे से 100 के मरने की आशंका