Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

अफगानिस्तान में आत्मघाती हमलों में 33 मरे, 70 से अधिक घायल

हमें फॉलो करें अफगानिस्तान में आत्मघाती हमलों में 33 मरे, 70 से अधिक घायल
काबुल , मंगलवार, 10 जनवरी 2017 (23:48 IST)
काबुल। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में संसद भवन के पास मंगलवार को दो आत्मघाती बम विस्फोटों में कम से कम 33 लोग मारे गए और 70 से अधिक घायल हो गए। वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी सलीम रासौली ने कहा कि  पहला विस्फोट संसद भवन के निकट दारुल अमन सड़क पर एक मिनी बस पर हुआ। 
आत्मघाती हमलावर ने बस में घुसकर स्वयं को उड़ा लिया। इसके कुछ ही समय बाद एक कार बम विस्फोट को अंजाम दिया गया।  रासौली ने कहा कि मिनी बस में ज्यादातर संसद के स्टाफ थे। कार बम विस्फोट में वहां तैनात कुछ सुरक्षागार्ड मारे गये। दोनों विस्फोटों में कम से कम 33 लोगों की मौत हुई और 70 से अधिक लोग घायल हुए हैं जिनमें कुछ की स्थिति गंभीर है।
 
राष्ट्रपति अशरफ गनी ने विस्फोट की घटनाओं की कड़ी निंदा की है और कहा है कि दोषियों को किसी भी कीमत पर छोड़ा नहीं जायेगा।  गनी ने यहां जारी बयान में कहा कि तालिबान बेशर्मी से मासूम लोगों की हत्या की जिम्मेदारी लेते हैं और मानवता को तार-तार करने वाली कृत्यों पर स्वयं को गौरवांवित महसूस करते हैं। उल्लेखनीय है कि तालिबान पश्चिम समर्थित सरकार और विदेशी सैनिकों को अफगानिस्तान से हटाने के लिए लंबे समय से लड़ाई लड़ रहा है। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

वसीम अकरम के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट