Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

खांसी इतनी तेज आई कि पसली तक टूट गई

हमें फॉलो करें खांसी इतनी तेज आई कि पसली तक टूट गई
, सोमवार, 22 जनवरी 2018 (16:58 IST)
मैसाचुसेट्‍स, अमेरिका। यहां एक 66 साल की एक महिला को काफी समय से कुकर खांसी की शिकायत थी। एक दिन उनको इतनी तेज खांसी आई कि उनकी पसलियां तक टूट गईं।
 
न्यू इंग्लैंड जर्नल ऑफ मेडिसिन में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, 66 साल की यह महिला डॉक्टर के पास जुकाम की शिकायत लेकर गईं थी। उनको पिछले दो हफ्ते से खांसी के साथ-साथ पेट में दाईं तरफ दर्द भी रहता था। डॉक्टर ने उन्हें पांच दिन की दवाई दी जिस से उनको कोई आराम नहीं मिला। 
 
आराम ना मिलने के बाद वह छठे दिन फिर से डॉक्टर के पास पहुंचीं तो उनके पेट से लेकर पीठ तक गहरे लाल रंग का निशान पड़ा हुआ था। उनकी हालत पहले से और खराब हो गई थी। निशान को देखकर यह साफ हो गया था कि उन्हें कोई और भी परेशानी है। इसके बाद जांच कराई तो उसमें सामने आया कि उनकी नौवीं पसली टूटी हुई है और बाकियों को भी कुछ नुकसान पहुंचा है।  
 
इसके बाद महिला के कुछ और टेस्ट करवाए गए जिनमें सामने आया कि महिला को काफी वक्त से काली खांसी हो रखी थी। हालांकि उसने करीब छह वर्ष पहले खांसी का टीका लगवाया था लेकिन फिर भी वह इससे पीडि़त हो गईं। 
 
विदित हो कि काली या कुकर खांसी में अक्सर इतनी तेज खांसी आती है कि मरीज को पसलियों को भी नुकसान पहुंच सकता है। फिलहाल महिला का इलाज चल रहा है, उनको पूरा होने में अभी थोड़ा वक्त लगेगा। महिला के बारे में जानकारी उजागर नहीं की गई है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सोना 225 रुपए चमका, चांदी स्थिर