Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

AI Girlfriend : एक हजार ब्‍वॉयफ्रेंड को डेट और रोमांस करने के लिए लड़की ने बना लिया अपना AI क्‍लोन, घंटे भर में कमाती है इतने डॉलर

Advertiesment
हमें फॉलो करें Caryn Majorie
, शुक्रवार, 19 मई 2023 (13:04 IST)
Artificial Intelligence and ChatGPT:  एआई (Artificial Intelligence) की मदद से कैरिन मार्जोरी (Caryn Majorie) नाम की लडकी ने जो किया उससे पूरी दुनिया में एक सनसनी फैल गई है। कैरिन मार्जोरी जॉर्जिया की रहने वाली है और उसने अपना AI क्लोन बनाया है। इस क्‍लोन की मदद से वो जो कर रही है, वो पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बना हुआ है।

दरअसल, एआई की मदद से अपना खुद का एक क्‍लोन बना डाला है, जिसका इस्‍तेमाल वो ब्‍वॉयफ्रेंड बनाकर उनके साथ डेट करती है। अब तक वो करीब 1000 लड़कों को डेट कर रही है। कमाल की बात है कि मार्जोरी अपने एआई क्लोन की मदद से डेटिंग करती हैं और इसके लिए वह प्रति मिनट 1 डॉलर (80 रुपए) चार्ज करती हैं। मार्जोरी के एआई बॉट ने अब तक 71,610 डॉलर यानी 58 लाख रुपए से ज्यादा की कमाई की है।

मार्जोरी का कहना है कि एआई साथी आने वाले समय में ऑनलाइन टॉक का एक अभिन्न हिस्सा बन सकता है। उनका मानना ​​है कि CarynAI की सफलता से उनकी कमाई $ 5 मिलियन (लगभग 41.12 करोड़ रुपए) प्रति माह हो सकती है यदि उनके 1.8 मिलियन फॉलोअर्स में से 20,000 लोग भी लॉगइन करते हैं। लोग कैरिन के वर्चुअल क्लोन के साथ टाइम स्‍पेंड करने के लिए CarynAI पर साइनअप कर रहे हैं। उसका कहना है कि दुनिया में बहुत अकेलापन है और एक बार में कई लोगों के साथ उसका रहना संभव नहीं, लेकिन एआई यह काम कर देता है।
webdunia

बात और रोमांस दोनों करता है क्‍लोन
OpenAI के GPT-4 API द्वारा संचालित CarynAI एक इमर्सिव AI  एक्‍सपिरिएंस है। इस पर बात करना ठीक कैरिन मार्जोरी से बात करने का फील देता है। कुछ दिनों पहले CarynAI के बीटा संस्करण लॉन्‍च किया था। जिससे उसके प्रशंसकों में काफी हलचल मच गई जो उसके साथ समय बिताना चाहते थे। एआई बॉट ने कैरिन मार्जोरी के पूरे व्‍यवहार को कॉपी कर लिया है, वो ठीक उसी की तरह हंसता है, बात करता है, मीठी तकरार करता है, सेक्‍स की बातें करता है और रोमांस भी करता है।

कहां कितने फॉलोअर्स?
कैरिन मार्जोरी 23 साल की हैं और हाल ही में अपने क्‍लोन से पूरी दुनिया में चर्चा में आ गई है। बता दें कि सोशल मीडिया पर कैरिन मार्जोरी के लाखों फॉलोअर्स हैं। स्नैपचैट पर मार्जोरी के 1.8 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं, जबकि इंस्टाग्राम पर उनके 2 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।
Edited by navin rangiyal

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

UP: प्रेम संबंध बनाए रखने से इंकार करने पर युवक ने की जहर खाकर आत्महत्या