Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सीरिया में इसराइली हवाई हमले में 22 इराकी लड़ाकों की मौत

हमें फॉलो करें सीरिया में इसराइली हवाई हमले में 22 इराकी लड़ाकों की मौत
, मंगलवार, 19 जून 2018 (11:14 IST)
बेरूत। इस्लामिक स्टेट के खिलाफ लड़ाई में अहम साझेदार ईरान के अर्द्धसैनिक बल के 20 से ज्यादा लड़ाके पूर्वी सीरिया में आज हवाई हमले में मारे गए। संदेह है कि ये हमले इसराइल ने किए हैं। यह हवाई हमला अल हारी शहर पर हुआ जिस पर क्षेत्रीय मिलिशया का कब्जा है।


सीरिया और इराक बलों के अधिकारियों ने इस हमले के लिए अमेरिका नीत गंठबधन को जिम्मेदार ठहराया है। वहीं गठबंधन ने इस आरोप से इनकार किया है। एक अमेरिकी अधिकारी ने नाम उजागर नहीं करने की शर्त पर कहा, हमारा विश्वास है कि यह इसराइली हमला था।

ब्रिटेन के एक निगरानी संगठन ने बताया कि यह हमला सीमा पर स्थित शहर पर किया गया जिस पर सत्ता के लोगों का कब्जा है। ईरान के शक्तिशाली हासद अल साबी सैन्य गठबंधन का दावा है कि अमेरिकी विमानों ने सीरिया की सीमा से लगे हासद अल साबी के ठिकाने पर दो मिसाइलें दागीं, जिसमें 22 लड़ाके मारे गए और 12 घायल हो गए। (वार्ता) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

फीफा विश्व कप में बड़ा हादसा टला, विमान में लगी आग, बाल-बाल बचे सऊदी अरब के फुटबॉल खिलाड़ी