Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सीरिया में हवाई हमले, 20 की मौत

हमें फॉलो करें सीरिया में हवाई हमले, 20 की मौत
बेरूत , बुधवार, 12 अक्टूबर 2016 (11:50 IST)
बेरूत। विद्रोहियों के कब्जे वाले उत्तरी शहर अलप्पो में हवाई हमलों में बुधवार को कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई जबकि सरकारी कब्जे वाले दक्षिणी सीरिया में एक स्कूल पर हमले में बच्चों समेत कम से कम 6 लोगों की मौत हो गई।
 
सीरिया की आधिकारिक समाचार एजेंसी साना के मुताबिक राजधानी दमिश्क के नजदीकी इलाकों में भी रुक-रुककर गोले बरसाए जा रहे हैं। शहर के सिरे पर डटे विद्रोही समूह मोर्टार से बमबारी कर रहे हैं। यह इलाका कासा जिले में आता है, जो उम्मायद मस्जिद के नजदीक है। इन हमलों में अज्ञात संख्या में लोग घायल हुए हैं।
 
अमेरिका और रूस के साथ हुए संघर्ष विराम समझौते के खत्म होने के साथ ही देश में कई मोर्चों पर लड़ाई तेज हो गई है। उत्तरी शहर अलप्पो में सरकार समर्थित बल विद्रोहियों के कब्जे वाले नजदीकी इलाकों में अपनी पकड़ मजबूत करने की कोशिश कर रहे हैं। (भाषा)
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पंपोर में तीसरे दिन भी मुठभेड़ जारी, आतंकी ढेर