Festival Posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अलकायदा के सहयोगी संगठन ने बंधक को दिखाया जिंदा

Advertiesment
हमें फॉलो करें Al Qaeda
, बुधवार, 11 जनवरी 2017 (17:47 IST)
वॉशिंगटन। उत्तरी अफ्रीका में अलकायदा के सहयोगी एक गुट ने स्विट्जरलैंड की मिशनरी के जिंदा होने के सबूत के रूप में एक नया वीडियो जारी किया है। स्विस मिशनरी बीट्रिस स्टोकली पिछले साल जनवरी से माली में इस आतंकी संगठन की बंधक हैं।
 
अमेरिका स्थित निगरानी समूह एसआईटीई के अनुसार 'अल कायदा इन द इस्लामिक मघरेब' (एक्यूआईएम) गुट का 2 मिनट 17 सेकंड का वीडियो सोशल मीडिया साइट टेलीग्राम और ट्विटर पर पोस्ट किया गया था।
 
इस वीडियो क्लिप में एक महिला दिख रही है जिसका सिर काले लबादे से ढंका हुआ है। उसने अपनी पहचान स्टोकली के रूप में बताते हुए कहा कि इस वीडियो के रिकॉर्डिंग की तारीख 31 दिसंबर 2016 है और वह 360 दिन से एक्यूआईएम की बंधक है। वीडियो में स्टोकली फ्रेंच में बोल रही थीं और वीडियो में उनकी आवाज मुश्किल से ही सुनी जा सकती है। उनका चेहरा धुंधला कर दिया गया है।
 
स्टोकली ने वीडियो में अपने माता-पिता का अभिवादन किया और स्विस सरकार को उसके द्वारा किए गए प्रयासों के लिए धन्यवाद कहा। उन्होंने कहा कि मेरा स्वास्थ्य ठीक है। पिछले साल जनवरी 2016 में एक्यूआईएम ने एक वीडियो में स्टोकली के अपहरण की जिम्मेदारी लेते हुए कहा था कि स्विस मिशनरी का अपहरण 7 जनवरी को किया गया।
 
आतंकी समूह ने स्टोकली को छोड़ने के बदले माली के जेल में बंद एक्यूआईएम के लड़ाकों को और द हेग में गिरफ्तार हुए एक नेता को छोड़ने की भी मांग की थी। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

राहुल गांधी ने उतारी नरेन्द्र मोदी की नकल