Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अलबामा में 83 वर्षीय पाइप बम हत्यारे को फांसी

Advertiesment
हमें फॉलो करें अलबामा में 83 वर्षीय पाइप बम हत्यारे को फांसी
वॉशिंगटन , शुक्रवार, 20 अप्रैल 2018 (11:09 IST)
वॉशिंगटन। अमेरिका में एक न्यायाधीश एवं एक अधिवक्ता की पाइप बम धमाके के जरिए हत्या करने के दोषी 83 साल के वाल्टर मूडी को अलबामा प्रांत में फांसी दे दी गई। अमेरिका के इतिहास में वह फांसी चढ़ने वाला सबसे बजुर्ग व्यक्ति है।
 
 
डेथ पेनाल्टी इंफॉर्मेशन सेंटर से मिली जानकारी में कहा गया है कि 1970 के दशक में देश में मौत की सजा का प्रावधान फिर से लागू किए जाने के बाद मूडी अमेरिका में सबसे अधिक उम्र का व्यक्ति है जिसकी मौत की सजा पर अमल किया गया है। इससे पहले 2005 में जॉन निक्सन (77) को फांसी दी गई थी।
 
अलबामा के गवर्नर के इवे के कार्यालय ने बयान जारी कर बताया कि फेडरल जज रॉबर्ट वेन्स की 1989 में की गई हत्या के मामले में वाल्टर लेरोय मूडी को फांसी दी गई है। राज्य के अटॉर्नी जनरल स्टीव मार्शल की ओर से जारी बयान के अनुसार मूडी, जॉर्जिया के अधिवक्ता की पाइप बम विस्फोट कर हत्या करने का भी दोषी है। अलबामा के बर्मिंघम में दिसंबर, 1989 में मकान में हुए बम विस्फोट में वेन्स की मौत हो गई जबकि उनकी पत्नी घायल हो गई थीं। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

लेट हुई दुरंतो और राजधानी एक्सप्रेस, तो मुफ्‍त मिलेगा पानी