Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

video : Aleins की 1800 साल पुरानी लाश मिली, वैज्ञानिकों ने किए बड़े दावे

हमें फॉलो करें video  : Aleins  की 1800 साल पुरानी लाश मिली, वैज्ञानिकों ने किए बड़े दावे
, बुधवार, 13 सितम्बर 2023 (17:57 IST)
Aleins  को लेकर दुनियाभर में कई थ्योरियां सामने आ चुकी हैं। इस बीच मैक्सिको में आए नए मामले से अब नई बहस शुरू हो गई है। मैक्सिको की संसद में मंगलवार को दो एलियंस से शव का प्रदर्शन किया गया। इन्हें लेकर यह दावा किया गया कि ये दोनों शव 1000 साल से अधिक पुराने हैं। इन लाशों के बारे में कहा गया कि इन्हे पेरू के कुस्को से बरामद किया गया है। 
अमेरिका करता रहा है दावा : हाल ही में एक पूर्व अमेरिकी खुफिया अधिकारी रिटायर्ड मेजर डेविड ग्रुश (David Grusch) ने इस बात का दावा किया था कि अमेरिका के पास लंबे समय से एलियन की मौजूदगी का सबूत है और अमेरिका इसे पूरी दुनिया से छिपाता रहा है।
1800 साल से ज्यादा पुराने शव : मैक्सिको की संसद में मंगलवार (12 सितंबर) को दो गैर-मानव प्राणियों के अवशेष, जिन्हें आसान भाषा में एलियंस का शव भी कहा जा सकता है। ऐसा दावा किया गया है कि इन दोनों शव को पेरू के कुस्को में 2017 में बरामद किया गया था, जो तकरीबन 700 साल और 1800 साल पुराने हैं। इन दोनों एलियन के हाथों में तीन उंगलियां और लंबे सिर थे।  Edited by:  Sudhir Sharma

3
Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

इंदौर के 5 विधानसभा क्षेत्रों में भाजपा के टिकट के लिए भारी उठापटक