Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

भूलने की बीमारी है तो करें सबसे सस्ता उपाय...

हमें फॉलो करें भूलने की बीमारी है तो करें सबसे सस्ता उपाय...
, गुरुवार, 17 जनवरी 2019 (16:50 IST)
वॉशिंगटन। अगर आप अक्सर चीजें रखकर भूल जाते हैं या कोई बात याद नहीं रहती तो हो सकता है कि आपमें भूलने की बीमारी के लक्षण दिखने लगे हों लेकिन नियमित व्यायाम करके या घर के रोजाना के काम करके स्मरण शक्ति बरकरार रखी जा सकती है।
 
एक शोध के मुताबिक अधिक उम्र के जिन वयस्कों में अल्जाइमर के लक्षण दिखने शुरू हो जाते हैं वे अगर रोज व्यायाम या घर के दैनिक काम करें तो इससे याददशत को बनाए रखा जा सकता है।
 
शोध से पता चला है कि स्वास्थ्य सुधारने, मस्तिष्क पर रक्षात्मक असर पैदा करने के लिए व्यायाम सबसे सस्ता उपाय है।

अमेरिका में रश विश्वविद्यालय के एरोन एस बुचमैन ने कहा कि हमने शोध में भाग लेने वाले लोगों की उनकी मौत से औसतन 2 साल पहले की शारीरिक गतिविधि का आकलन किया और फिर मौत के बाद दान दिए गए उनके मस्तिष्क के ऊतकों का अध्ययन किया। हमने पाया कि सक्रिय जीवनशैली से मस्तिष्क पर रक्षात्मक असर पड़ सकता है।
 
शोधकर्ताओं ने पाया कि जब मस्तिष्क में अल्जाइमर बीमारी के लक्षण मौजूद हों तो शरीर को सक्रिय रखने से स्मरण शक्ति बनाए रखने के लिए संज्ञानात्मक रक्षा मिल सकती है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

इंग्लैंड का तेज गेंदबाज स्टोन पीठ की चोट के कारण वेस्टइंडीज दौरे से बाहर