वॉशिंगटन। अमेरिका ने सीरियाई शहर रक्का को आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के कब्जे से छुड़ाने के लिए सीरियाई कुर्द लड़ाकों को हथियार देना शुरू कर दिया है।
अमेरिकी अधिकारियों ने बताया कि अमेरिकी गठबंधन सेना के सहयोगी तुर्की की चिंताओं के बावजूद अमेरिका एक सुनियोजित योजना के तहत आगे बढ़ रहा है।
अधिकारियों ने कहा कि इस महीने की शुरुआत में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा दिए गए अधिकारों के आधार पर पिछले 24 घंटों के दौरान कुर्द लड़ाकों के बीच हथियारों का वितरण शुरू कर दिया गया है। (वार्ता)