Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

अमेरिका ने दिया चीन को झटका, शीर्ष चिप निर्माता कंपनी को ब्लैकलिस्टेड किया

हमें फॉलो करें अमेरिका ने दिया चीन को झटका, शीर्ष चिप निर्माता कंपनी को ब्लैकलिस्टेड  किया
, शुक्रवार, 18 दिसंबर 2020 (23:43 IST)
वॉशिंगटन। अमेरिका ने चीन की शीर्ष चिप निर्माता कंपनी को ब्लैकलिस्ट (काली सूची) कर दिया है। डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन के इस कदम के बाद सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग इंटरनेशनल कॉर्प (एसएमआईसी) की आधुनिक अमेरिकी प्रौद्योगिकी तक पहुंच सीमित हो जाएगी।
ALSO READ: विश्व बैंक ने जारी की कारोबार सुगमता की संशोधित रैंकिंग, चीन का स्थान 7 अंक नीचे खिसका
अमेरिका ने यह कदम कंपनी के चीन की सेना के साथ कथित संबंधों की वजह से उठाया है। वाणिज्य मंत्री विल्बर रॉस ने कहा कि हम अमेरिकी प्रौद्योगिकी की अनुमति प्रतिकूल सेना के निर्माण में मदद के लिए नहीं देंगे। इस वजह से एसएमआईसी को अमेरिका सरकार की काली सूची में डाला गया है। एसएमआईसी ने इससे पहले कहा था कि उसका चीन की सरकार के साथ कोई संबंध नहीं है।
 
वाणिज्य मंत्रालय चीन की सेना को समर्थन और चीन की सरकार से संबंध के लिए 60 से अधिक कंपनियों को काली सूची में डाल रहा है।हालांकि इन कंपनियों में एसएमआईसी सबसे बड़ा नाम है। इस कार्रवाई का मतलब है कि अमेरिकी कंपनियों को एसएमआईसी को जटिल प्रौद्योगिकी बेचने के लिए लाइसेंस लेने की जरूरत होगी। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

विश्व बैंक ने जारी की कारोबार सुगमता की संशोधित रैंकिंग, चीन का स्थान 7 अंक नीचे खिसका