Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अमेरिका में शादी के फर्जीवाड़े के मामले में एटॉर्नी पर आरोप

Advertiesment
हमें फॉलो करें अमेरिका में शादी के फर्जीवाड़े के मामले में एटॉर्नी पर आरोप
न्यूयॉर्क , गुरुवार, 20 जुलाई 2017 (22:35 IST)
न्यूयॉर्क। अमेरिका में ग्रीन कार्ड दिलाने के मकसद से एक भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक के साथ उसकी पाकिस्तानी सहायिका की ‘शादी कराने’ वाले अमेरिकी एटॉर्नी और उसकी महिला सहयोगी पर विवाह संबंधी जालसाजी का आरोप लगाया गया है।
 
बिलाल अहमद खालिक (47)और उसकी सहायिका आमना चीमा (37) को फर्जी शादी करने का आरोपी बनाया गया है। दोषी पाए जाने पर उनको पांच साल तक की सजा हो सकती है और 250,000 डॉलर तक का जुर्माना लग सकता है। खालिक और आमना इस सप्ताह डलास में संघीय अदालत के समक्ष पेश हुए जहां से उनको मुचलके पर रिहा कर दिया गया।
 
आरोप है कि खालिक ने पाकिस्तानी नागरिक चीमा की फर्जी ढंग से शादी कराई ताकि उसे अमेरिकी नागरिकता मिल जाए और फिर इस आधार पर उसे ग्रीन कार्ड हासिल हो सके। भारतीय मूल के व्यक्ति और आमना की जून, 2015 में शादी कराई गई थी। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

उप्र में 75 रुपए में मिलेगा बिजली का कनेक्शन