वॉशिंगटन। विश्व नेताओं की शिरकत वाले परमाणु सुरक्षा शिखर सम्मेलन से पहले अमेरिका ने कहा है कि ऐसा कोई संकेत नहीं है कि आईएस परमाणु सामग्री हासिल करने की कोई योजना बना रहा है।
अमेरिकी राष्ट्रपति की विशेष सहयोगी एवं डब्ल्यूएमडी टेररिज्म एंड थ्रेट रिडक्शन की वरिष्ठ निदेशक लॉरा होलगेट ने कहा कि हमारे पास ऐसे कोई संकेत नहीं हैं कि यह परमाणु सामग्रियों को हासिल करने वाली किसी व्यापक योजना का कोई हिस्सा है।
लॉरा ने कहा कि अमेरिका ने ये रिपोर्टें देखी हैं कि ब्रुसेल्स पर हमला करने वाले आतंकवादी किसी व्यापक साजिश के तहत परमाणु सुविधाओं को लक्ष्य बना रहे हैं। वीडियो फुटेज चिंता की चीज है और इशारा करता है कि इस्लामिक स्टेट की कम से कम इसमें कुछ दिलचस्पी है।
उन्होंने कहा कि हम इन वर्षों के दौरान परमाणु सुरक्षा मुद्दों पर बेल्जियम के साथ निकट सहयोग से काम कर रहे हैं। (भाषा)