Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

अफगानिस्तान पर घिरे अमेरिका ने कहा, अब और युद्ध नहीं लड़ सकता

हमें फॉलो करें अफगानिस्तान पर घिरे अमेरिका ने कहा, अब और युद्ध नहीं लड़ सकता
, मंगलवार, 14 सितम्बर 2021 (12:51 IST)
अफगानिस्तान से सेना हटाने के मुद्दे पर चारों तरफ से घिरे अमेरिका ने अब स्पष्ट शब्दों में कहा है कि वह अब और युद्ध नहीं लड़ सकता। इस लड़ाई में अमेरिका ने हजारों सैनिक गंवाए हैं तथा उसके खरबों डॉलर खर्च हुए हैं। 
 
एक रिपोर्ट के मुताबिक अफगानिस्तान में अमेरिकी सेना 7 हजार 300 दिनों तक रही और यहां युद्ध से लेकर देश के विकास से जुड़ी परियोजनाओं में अमेरिका ने 20 सालों में कुल 20 खरब डॉलर यानी 1472 खरब रुपए खर्च कर दिए। अमेरिका ने अपने फैसले का बचाव करते हुए कहा कि वह अब और युद्ध नहीं लड़ सकता। उसने इस युद्ध में अपने कई सैनिक गंवाए हैं। 
 
उल्लेखनीय है कि अमेरिका को अफगानिस्तान से सेना हटाए करीब एक पखवाड़ा हो चुका है। अफगानिस्तान को अपने हाल पर छोड़ने के लिए अमेरिका की पूरी दुनिया में काफी आलोचना हुई थी। 
 
ब्राउन यूनिवर्सिटी द्वारा तैयार की गई इस रिपोर्ट में यह दावा किया गया है कि कैसे अमेरिकी पैसों की मदद से गरीब अफगानी युवा भी बेहद अमीर बन गए। इनमें से अधिकतर युवा ऐसे हैं जिन्होंने अमेरिकी सेना के लिए दुभाषिए के तौर पर काम किया था। ऐसा करके वे लखपति यहां तक कि करोड़पति बन गए।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

खंडवा में थाने में चोरी के आरोपी की संदिग्ध मौत, गृहमंत्री ने TI समेत 4 पुलिसकर्मियों को किया सस्पेंड