ind-pak crisis

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अमेरिका में गोलीबारी की 2 घटनाओं में हमलावर सहित 30 लोगों की मौत

Advertiesment
हमें फॉलो करें Texas
, रविवार, 4 अगस्त 2019 (17:32 IST)
वॉशिंगटन/ ह्यूस्टन। अमेरिका में पिछले 24 घंटों में गोलीबारी की 2 अलग-अलग घटनाओं में 1 हमलावर सहित 30 लोग मारे गए। गोलीबारी की ताजा घटना ओरेगन के डेटन में हुई, जहां 1 हमलावर सहित 10 लोग मारे गए और अन्य 16 लोग घायल हुए हैं।
 
पुलिस लेफ्टिनेंट कर्नल मैक कार्पर ने बताया कि घटना ओरेगन जिले में देर रात करीब 1 बजे मशहूर 'बार' में हुई। उन्होंने पत्रकारों से कहा कि अधिकारियों की जवाबी कार्रवाई में हमलावर मारा गया है तथा 9 लोगों की मौत हो गई है और करीब अन्य 16 घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी मौजूदा स्थिति के बारे कोई जानकारी नहीं है।
 
वहीं शनिवार को टेक्सास में एक बंदूकधारी ने 20 लोगों को मौत के घाट उतार दिया और कई अन्य को घायल कर दिया। असॉल्ट राइफल से लैस 21 वर्षीय बंदूकधारी ने टेक्सास के दक्षिणी नगर अल पासो में वॉलमार्ट के एक स्टोर में खरीदारी कर रहे लोगों पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं। अल पासो के पुलिस प्रमुख ग्रेग एलन ने कहा कि घायलों एवं मृतकों में सभी आयु वर्ग के लोग शामिल हैं और कहने की जरूरत नहीं है यह स्थिति बहुत भयावह है।
 
वॉलमार्ट स्टोर शनिवार की सुबह कई मिनट तक गोलियों की आवाज और उससे निकलने वाले धुएं से भरा रहा। इस दौरान वहां काफी संख्या में लोग मौजूद थे। स्टोर के कर्मचारी और ग्राहक जिनमें से कुछ खून से लथपथ थे, दरवाजों से बाहर की ओर भागे। कुछ गलियारे में इधर-उधर दुबक गए।
 
फोन कैमरों से बनाए गए वीडियो में स्टोर के पार्किंग वाले इलाके में कई शव बिखरे नजर आ रहे हैं। टेक्सास के गवर्नर ग्रेग अबोट ने कहा कि गोलीबारी में 20 लोग मारे गए और 26 अन्य घायल हो गए।
 
अबोट ने कहा कि टेक्सास अल पासो के लोगों के लिए दुखी हैं। वह दिन जो आराम से खरीददारी करने के लिहाज से सबके लिए एक सामान्य दिन होता, टेक्सास के इतिहास के सबसे भयावह दिनों में से एक बन गया।
 
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इसे कायरतापूर्ण कृत्य बताकर इसकी निंदा की है और कहा है कि मासूम लोगों की हत्या को किसी भी सूरत में सही नहीं ठहराया जा सकता। ट्रंप ने ट्वीट किया कि मैं जानता हूं कि मेरे साथ देश का प्रत्येक व्यक्ति इस घृणित हरकत की निंदा करता है। मासूम लोगों की हत्या किए जाने के पीछे किसी कारण या बहाने को सही नहीं ठहराया जा सकता। मेलानिया और मैं टेक्सास के लोगों के प्रति संवेदनाएं जाहिर करते हैं।
 
मैक्सिको के विदेश मामलों के मंत्री मार्सेला एबरार्ड ने कहा कि घायलों में मैक्सिको के भी 6 नागरिक शामिल हैं। घायलों का स्थानीय अस्पतालों में इलाज चल रहा है। डेल सोल मेडिकल सेंटर के प्रवक्ता विक्टर गुरेरो ने कहा कि अस्पताल 11 घायलों का इलाज कर रहा है तथा 9 की हालत नाजुक है और अन्य 2 की हालत स्थिर है। घायलों की उम्र 35 से 82 साल के बीच है।
 
वहीं अल पासो के यूनिवर्सिटी मेडिकल सेंटर के प्रवक्ता रेयान मेल्के ने 13 घायलों के भर्ती होने की जानकारी देते बताया कि घायलों में 2 साल के 1 बच्चे समेत 2 नाबालिग भी शामिल हैं तथा घायलों को मामूली से लेकर घातक चोटें आई हैं।
 
अधिकारियों ने बंदूकधारी की पहचान डलास उपनगर के निवासी पैट्रिक क्रूसियस के तौर पर की है। उसने वालमार्ट के बाहर पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया और उसके बाद उसे हिरासत में ले लिया गया। उनका कहना है कि वे श्वेत क्रूसियस के घोषणा पत्र की जांच कर रहे हैं जिसे संभवत: गोलीबारी से पहले पोस्ट किया गया। इसमें इस हमले को टेक्सास में लातिन अमेरिकियों के आक्रमण का जवाब बताया गया है।
 
यह घोषणा पत्र श्वेतों को सर्वश्रेष्ठ दिखाने वाली भाषा एवं आप्रवासियों एवं लातिन अमेरिकियों के खिलाफ नस्ली घृणा से भरा हुआ है जिसमें उन पर नौकरियां छीनने का आरोप लगाया गया है। जांच प्रक्रिया से अवगत एक सूत्र का हवाला देते हुए सीएनएन ने कहा कि एफबीआई ने गोलीबारी में घरेलू स्तर पर आतंकवाद संबंधी जांच शुरू कर दी है, जो राज्य की जांच के बराबर चलेगी और जिसमें टेक्सास के अधिकारियों की जांच प्रमुख रहेगी।
 
क्रूसियस से संबंधित माने जा रहे ट्विटर के एक अकाउंट को शनिवार शाम बंद कर दिया गया था। ट्वीट में ट्रंप की और खासकर अमेरिकी-मैक्सिको सीमा पर एक दीवार बनाने के उनके प्रयासों की तारीफ की गई है।
 
अमेरिका के वॉलमार्ट स्टोर में एक हफ्ते के भीतर गोलीबारी की यह दूसरी घटना हुई है। इससे पहले पिछले सप्ताह के अंत में कैलिफोर्निया में इसी तरह लोगों के समूह पर गोलियां चलाई गई थीं। वॉलमार्ट के सीईओ डोग मैकमिलन ने कहा कि मुझे यकीन नहीं हो रहा कि मुझे एक ही हफ्ते के भीतर दूसरी बार संवेदना व्यक्त करने के संदेश भेजने पड़े हैं। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

क्विज जीतकर मोदी के साथ चंद्रयान 2 को उतरते देखने का मौका