न्यूयॉर्क। अमेरिका के वर्जिन द्वीप में आए भीषण चक्रवाती तूफान इरमा की चपेट में आकर 4 लोगों की मौत हो गई है तथा एक प्रमुख अस्पताल सहित बुनियादी ढांचे को व्यापक नुकसान पहुंचा है।
सरकार के एक प्रवक्ता लोनी सौरे ने गुरुवार को बताया कि मृतकों की संख्या और अधिक होने की आशंका है। उन्होंने कहा कि गवर्नर केनेथ मप्प ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बात की है। ट्रंप ने पूरी सहायता का भरोसा दिया है।
इस चक्रवाती तूफान को अमेरिका ने विनाशकारी तूफान की श्रेणी 5 में रखा है और इस सदी का खतरनाक अटलांटिक चक्रवाती तूफान करार दिया गया है। अमेरिका के नेशनल हरिकेन सेंटर के मुताबिक इरमा अधिकतम 298 किलोमीटर प्रतिघंटे की अधिकतम रफ्तार तक पहुंचा। 1980 के बाद अटलांटिक क्षेत्र में यह सबसे अधिक रफ्तार दर्ज की गई है। (वार्ता)