सोल। उत्तर कोरिया के ताजा मिसाइल परीक्षण के बाद कोरियाई प्रायद्वीप में बढ़े तनाव के बाद अमेरिका के बमवर्षक विमानों ने कोरियाई प्रायद्वीप के ऊपर उड़ान भरी।
अमेरिकी वायुसेना ने रविवार को कहा कि वायुसेना के 2 बी-1बी बमवर्षक विमानों ने कोरियाई प्रायद्वीप के ऊपर उड़ान भरी। ये उड़ानें उतर कोरिया के ताजा मिसाइल परीक्षण और 3 जुलाई को किए गए मिसाइल परीक्षण के जवाब में थीं।
इससे पहले उत्तर कोरिया ने इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल (आईसीबीएम) का सफल परीक्षण का दावा करते हुए कहा था कि अब पूरा अमेरिका मिसाइल की जद में है। उत्तर कोरिया की सरकारी संवाद सामिति केसीएनए के मुताबिक इस मिसाइल का परीक्षण उत्तर कोरिया ने नेता किम जोंग उन की देखरेख में शुक्रवार और शनिवार की दरमियानी रात में हुआ।
परीक्षण के बाद अमेरिका को कड़ी चेतावनी देते हुए किम ने कहा कि अगर अमेरिका हम पर हमला करता है तो वह भी बर्बादी से नहीं बच सकता है। (वार्ता)