Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

आखि‍र ट्व‍िटर पर क्‍यों बजने लगा कलियों का चमन?

Advertiesment
हमें फॉलो करें आखि‍र ट्व‍िटर पर क्‍यों बजने लगा कलियों का चमन?
, सोमवार, 1 फ़रवरी 2021 (19:01 IST)
28 वर्षीय हॉलीवुड रैपर कार्डी बी के एक वीडि‍यो के बैकग्राउंड में 1981 की बॉलीवुड फिल्म 'ज्योति' का गाना 'कलियों का चमन..' चल रहा था। यह सुनते ही उनका यह वीडियो सोशल मीडि‍या में वायरल हो गया।

हाल ही में अमेरिकी रैपर कार्डी बी के वीडियो में भारतीय गाना ‘कलियों का चमन’ बजा तो उसे सुनकर ट्विटर यूजर्स खूब एंटरटेन होने लगे। दरअसल, 28 साल की हॉलीवुड रैपर कार्डी बी  ने ट्विटर पर एक छोटी क्लिप जारी की।

उन्‍होंने यह भी लिखा कि 'मैं कल कुछ घोषणा करने वाली हूं। बाय'

कुछ फैन्स ने अनुमान लगाया कि हो सकता है कि उनका नया एल्बम आ रहा होगा। लेकिन देसी लोगों ने नोटिस किया, कि बैकग्राउंड में बॉलीवुड सॉन्ग ‘कलियों का चमन’ चल रहा था, बस फि‍र क्‍या था, लोग उस पर कमेंट करने लगे।

दरअसल वीडि‍यो के बैकग्राउंड में 1981 की बॉलीवुड फिल्म 'ज्योति' का गाना 'कलियों का चमन..' चल रहा था। जब वो सीड़ियां उतर रही थीं, तो यह गाना चल रहा था। वीडियो को ट्विटर पर 6 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। हालांकि इसके पीछे क्‍या मकसद है यह किसी को समझ नहीं आया लेकिन यह वीडियो सोशल मीडि‍या में जमकर वायरल हो गया।




Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सेस के बावजूद इसलिए नहीं बढ़ेंगे पेट्रोल और डीजल के दाम, जानिए आखिर क्यों है...