Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

परीक्षा में कम अंक के लिए डांट से नाराज भारतीय किशोरी ने किया अपने अपहरण का ड्रामा

हमें फॉलो करें परीक्षा में कम अंक के लिए डांट से नाराज भारतीय किशोरी ने किया अपने अपहरण का ड्रामा
, शनिवार, 27 फ़रवरी 2021 (16:56 IST)
दुबई। परीक्षा में कम अंक आने के कारण माता-पिता की डांट से नाराज 15 साल की भारतीय किशोरी ने अपने अपहरण का ड्रामा किया और गुरुवार को सुबह से लापता रहने के बाद अपने ही मकान की छत पर छिपी हुई मिली।

गल्फ न्यूज की खबर के अनुसार, दुबई में गुरुवार की सुबह टहलने निकली हरीणी करणी लापता हो गई थी। दुबई पुलिस ने अखबार को बताया कि परीक्षा में कम अंक आने पर उसके माता-पिता ने उसे डांटा था और उसका मोबाइल फोन छीन लिया था, जिसके बाद वह उम सकीम इलाके में स्थित अपने ही मकान की छत पर छिप गई थी।

अखबार ने अधिकारी के हवाले से लिखा है, परिवार ने अपनी बेटी के लापता होने की सूचना पुलिस को दी और घटना सोशल मीडिया पर साझा करते हुए लोगों से मदद मांगी। उसके माता-पिता को डर था कि किशोरी खुद को नुकसान पहुंचा सकती है।

दुबई पुलिस ने कुछ ही घंटों में मामले को सुलझा लिया और किशोरी को सुरक्षित उसके परिवार तक पहुंचाया।किशोरी अल बशरा में ब्रिटिश पाठ्यक्रम की पढ़ाई करती है।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सीमा पर संघर्षविराम से जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद विरोधी अभियानों पर कोई असर नहीं पड़ेगा: सेना