Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

रूस पर बड़ा साइबर हमला, एनोनिमस ने ट्रंप की फाइल समेत 10TB डेटा चुराया

Advertiesment
हमें फॉलो करें cyber Security

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, गुरुवार, 17 अप्रैल 2025 (10:37 IST)
Cyber attack on Russia : चर्चित हैकिंग ग्रुप 'एनोनिमस' ने रूस पर बड़ा साइबर हमला करते हुए 10 टीबी डाटा चुरा लिया। इसमें अमेरिकी राष्‍ट्रपति ट्रंप से जुड़ी फाइलें भी शामिल है। इस डाटा को ऑनलाइन लिक भी कर दिया गया है। ALSO READ: सबसे बड़ा सायबर फ्रॉड, ग्वालियर में रामकृष्ण मिशन आश्रम के सचिव से 26 दिन में 2.5 करोड़ ठगे
 
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एनोनिमस की तरफ से एक पोस्ट किया गया है इसमें लिक की गई एक फाइल का नाम ‘Leaked Data Of Donald Trump’ बताया गया है। कहा जा रहा है कि इसमें ट्रंप से जुड़े कई खुलासे हो सकते हैं।
 
एनोनिमस ने दावा किया कि उसने यह कदम यूक्रेन के समर्थन में उठाया है। जिस डेटा को पब्लिक किया गया है, उसमें रूसी नेताओं, कारोबारियों, और क्रेमलिन से जुड़ी संपत्तियों की डिटेल्स शामिल हैं। 
 
हालांकि एनोनिमस ने इसके अलावा कोई जानकारी शेयर नहीं की है। उसने ऐसी भी कोई धमकी नहीं दी है जिससे यह पता चल सके कि वह भविष्य में और डेटा रिलीज करेंगे या नहीं।
 
गौरतलब है कि जब से रूस यूक्रेन युद्ध के दौरान एनोनिमस पहले भी कई बार रूस पर साइबर अटैक कर चुका है। इससे पहले भी एनोनिमस ने ट्रंप पर रूस से गहरे रिश्तों और जासूसी जैसे गंभीर आरोप लगाए थे।
 
Edited by : Nrapendra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

चीन ने ईरान से खरीदा कच्चा तेल, अमेरिका ने रिफाइनरी पर लगाया प्रतिबंध