सैन फ्रांसिस्को। मोबाइल की दुनिया की नंबर वन स्मार्टफोन कंपनी एप्पल की सीईओ टिम कुक ने आज रात अपना नया स्मार्टफोन आईफोन 6s और 6s प्लस को लांच कर दिया है। आईफोन का ये नया मॉडल अपने पहले के मॉडल से थोड़ा पतला और भारी है। इसी के साथ एप्पल ने कई गैजेट्स भी लांच किए हैं, जिनमें आई पैड प्रो, एप्पल वॉच तथा एप्पल पैंसिल शामिल हैं।
एप्पल के आईफोन 6 में कई खास फीचर है। इसमें फोर्स टच फीचर है। इसे ‘3डी टच डिस्प्ले’ भी कहा जा सकता है, क्योंकि तीन अलग-अलग लेवल (टच, प्रेस और डीपर प्रेस) के टच के बीच अंतर कर सकता है।
यह फीचर एप्पल स्मार्ट वॉच में पहले दिए गए फीचर का नेक्स्ट जनरेशन वर्जन है। फोर्स टच से टच एक्सपीरियंस बेहतर होगा और रिस्पॉन्स टाइम कम होगा, जिससे इसके एप्स और तेजी से काम करेगा।
आईफोन 6एस में आईसाइट सेंसर के साथ 12 मेगापिक्सल रियर कैमरा और फेसटाइम सेंसर के साथ पांच मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। इससे आप बेहतरीन सैल्फी क्लिक कर सकते हैं। इसके अलावा इसका इमेज सिग्नल प्रोसेसर भी अपग्रेडेड होगा।
कुक को उम्मीद है कि यह उत्पाद बाजार में आते ही धमाल मचा देगा। वहीं एपल आईपैड कि बिक्री में गिरावट आना भी कंपनी के लिए चिंता की बात है। हाल ही में लांच हुए एप्पल का आईपॉड टच जिसका स्क्रीन 4.1 इंच का है वो 6.1mm पतला है।
एप्पल के नए फोन के फीचर्स
कैमरा : आईफोन 6एस में आईसाइट सेंसर के साथ 12 मेगापिक्सल रियर कैमरा और फेसटाइम सेंसर के साथ पांच मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा हो सकता है। इससे आप बेहतरीन सैल्फी क्लिक कर सकते हैं। इसके अलावा यह मॉडल 4K अल्ट्रा हाई डेफिनेशन रिकॉर्डिंग रिजॉल्यूशन को सपोर्ट करेगा। इसके अलावा इसका इमेज सिग्नल प्रोसेसर भी अपग्रेडेड होगा।
फोर्स टच : आईफोन 6 के इस फीचर को '3डी टच डिस्प्ले' भी कहा जा सकता है, क्योंकि तीन अलग-अलग लेवल (टच, प्रेस और डीपर प्रेस) के टच के बीच अंतर कर सकता है। यह फीचर एपल स्मार्ट वॉच में पहले दिए गए फीचर का नेक्स्ट जनरेशन वर्जन है। फोर्स टच से टच एक्सपीरियंस बेहतर होगा और रिस्पॉन्स टाइम कम होगा, जिसस इसके एप्स और तेजी से काम करेंगे।
स्टोरेज : माना जा रहा है कि आईफोन 6एस में इंटरनल स्टोरेज क्षमता 16 जीबी ही रहेगी, इसके बाद आने वाले वैरिएंट्स में 64 जीबी और 128 जीबी की हाई कैपेसिटी स्टोरेज मिलेगी।
प्रोसेसर और रैम : आईफोन के इस नए मॉडल में ए9 प्रोसेसर मिलेगा, जिससे इसकी परफॉर्मेंस और बेहतर होगी। साथ ही 16 या 14 नैनोमीटर की चिप भी है।