Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

महंगा पड़ा डांस का वीडियो बनाना, हवाई अड्‍डा कर्मचारी को मिली सजा...

Advertiesment
हमें फॉलो करें महंगा पड़ा डांस का वीडियो बनाना, हवाई अड्‍डा कर्मचारी को मिली सजा...
, सोमवार, 3 सितम्बर 2018 (19:44 IST)
लाहौर। पाकिस्तान हवाई अड्डा सुरक्षा बल (एएसएफ) ने अपनी एक महिला कर्मचारी का नृत्य करता हुआ फुटेज सोशल नेटवर्किंग साइट पर वायरल होने के बाद उसे दंडित किया है और उसकी दो वेतनवृद्धि रोक दी हैं।
 
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एएसएफ ने सोमवार को महिला को दंडित करते हुए कहा कि उसे दो वर्ष तक वेतन वृद्धि एवं भत्ते नहीं दिए जाएंगे। साथ ही उसके सोशल मीडिया पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। यह कर्मचारी हाय ये नखरा तेरा नी...गाने पर डांस कर रही थी। 
 
डॉन न्यूज के अनुसार महिला सियालकोट हवाई अड्डे पर गत दो वर्ष से तैनात थी। वीडियो वायरल होने पर एएसएफ ने एक दिन पहले ही इस पर संज्ञान लेते हुए जांच के आदेश दिए थे। महिला कर्मचारी ने एएसएफ को आश्वस्त किया है कि वह फिर इस तरह का वीडियो नहीं बनाएगी।  

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मंदिर से 45 लाख रुपए मूल्य के गहने व नकदी चोरी, 6 गिरफ्तार