कंपनी ने शनिवार को पेशेवरों के सोशल मीडिया मंच लिंक्डइन पर एक बयान में कहा कि एंडी बायरन ने सिनसिनाटी स्थित एस्ट्रोनॉमर इंक के सीईओ पद से इस्तीफा दे दिया है।
कंपनी ने पोस्ट में कहा कि एस्ट्रोनॉमर उन मूल्यों और संस्कृति के प्रति प्रतिबद्ध है जो हमारी स्थापना के समय से ही हमारा मार्गदर्शन करते रहे हैं। हमारे नेतृत्वकर्ताओं से आचरण और जवाबदेही, दोनों के मानक स्थापित करने की अपेक्षा की जाती है, और हाल ही में, उस मानक को पूरा नहीं किया गया।
यह कदम कंपनी द्वारा यह कहे जाने के अगले दिन उठाया गया है कि बायरन को छुट्टी पर भेज दिया गया है और निदेशक मंडल ने वायरल हुई जंबोट्रॉन (बड़ी स्क्रीन) घटना की औपचारिक जांच शुरू कर दी है। कंपनी के एक प्रवक्ता ने कहा कि वीडियो में बायरन और एस्ट्रोनॉमर की मुख्य लोक अधिकारी क्रिस्टिन कैबोट ही थे।
इस छोटी वीडियो क्लिप में बायरन और कैबट को बुधवार को कोल्डप्ले के कार्यक्रम के दौरान मैसाचुसेट्स के फॉक्सबोरो स्थित जिलेट स्टेडियम में जंबोट्रॉन पर कैद किया गया है। (भाषा)
edited by : Nrapendra Gupta