Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

इजराइल में दु:ख का माहौल गुस्से में बदला, शासन की सबसे बड़ी चुनौती को क्या पार कर पाएंगे नेतन्याहू?

Advertiesment
हमें फॉलो करें इजराइल में दु:ख का माहौल गुस्से में बदला, शासन की सबसे बड़ी चुनौती को क्या पार कर पाएंगे नेतन्याहू?

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

कुआलालंपुर , मंगलवार, 3 सितम्बर 2024 (17:59 IST)
Opposition to Benjamin Netanyahu: गाजा में हमास (Hamas) द्वारा बंधक बनाए गए लोगों को रिहा कराने के लिए समझौता करने में इजराइल (Israel) सरकार की विफलता पर इजराइली लोग एक बार फिर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। पिछले कुछ दिनों में देशभर में लाखों प्रदर्शनकारी सड़कों पर उतरे हैं जिनमें से कुछ अमेरिकी दूतावास और इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) के आवासों के बाहर भी एकत्र हुए हैं। पिछले साल अक्टूबर में हमास द्वारा किए गए हमले के बाद इस पहली देशव्यापी हड़ताल ने देश को भी ठप कर दिया।

 
इन विरोध प्रदर्शनों की शुरुआत 6 बंधकों के शव मिलने के बाद हुई जिनकी हमास ने हत्या की थी और उसके कुछ समय बाद इजराइली रक्षा बलों (आईडीएफ) ने उन्हें बरामद किया। नेतन्याहू ने सोमवार को मृतकों के परिजन से माफी मांगी, जो एक दुर्लभ बात है। ये प्रदर्शन इजराइल के आम लोगों की एक बड़ी संख्या और उनकी निर्वाचित सरकार के बीच खराब होते संबंधों को दर्शाते हैं और इनमें सुधार अब असंभव प्रतीत होता है।
 
तो नेतन्याहू कैसे देंगे प्रतिक्रिया, 2 साल से जारी है सामूहिक प्रदर्शन : जनवरी 2023 में इजराइल के इतिहास की सबसे अधिक दक्षिणपंथी सरकार के गठन के बाद से देश में बड़े पैमाने पर नियमित रूप से विरोध प्रदर्शन होते रहे हैं। वर्ष 2023 के प्रदर्शनकारियों ने न्यायिक प्रणाली में सुधार के सरकार के प्रस्तावों के खिलाफ आक्रोश व्यक्त करते हुए सड़कों पर कई बार मार्च निकाला। इन प्रस्तावों का उद्देश्य इजराइल के उच्चतम न्यायालय की शक्ति को सीमित करना है।

 
दक्षिणी इजराइल पर पिछले साल 7 अक्तूबर को हमास के आतंकवादी हमले के बाद से बंधकों के परिवारों ने नियमित रूप से रैलियां निकाली हैं और सरकार से बंधकों को घर वापस लाने के लिए हरसंभव प्रयास करने की मांग की। हमास ने करीब 250 पुरुषों, महिलाओं और बच्चों का अपहरण किया था। पिछले साल नवंबर में हमास के साथ बंधकों और कैदियों की अदला-बदली के दौरान 100 से अधिक लोगों को रिहा किया गया था। माना जाता है कि करीब 100 लोग अब भी बंधक हैं जिनमें से करीब 35 के मारे जाने की आशंका है।
 
अमेरिका, मिस्र और कतर की मध्यस्थता में युद्धविराम वार्ता के अंतहीन दौर का युद्ध की शुरुआत से लेकर अब तक कोई ठोस परिणाम नहीं निकला है। हमास इस समझौते के लिए गाजा से इजराइल की पूर्ण वापसी पर जोर दे रहा है जबकि इजराइल इस क्षेत्र के 2 गलियारों में आईडीएफ की निरंतर उपस्थिति की मांग कर रहा है। मध्यस्थों को समझौता होने की उम्मीद थी लेकिन नेतन्याहू ने हाल में अपना रुख कड़ा कर लिया।

 
प्रधानमंत्री राजनीतिक रूप से मुश्किल स्थिति में फंस गए हैं। उनके गठबंधन सहयोगी, दक्षिणपंथी मंत्री इटमार बेन-ग्वीर और बेजेल स्मोट्रिच ने धमकी दी है कि अगर नेतन्याहू हमास के साथ एक ऐसे समझौते को स्वीकार करते हैं, जो युद्ध में पूर्ण जीत की गारंटी नहीं देता है तो वे सरकार गिरा देंगे।
 
दूसरी ओर रक्षामंत्री योआव गैलेंट ने नेतन्याहू पर अपने राजनीतिक अस्तित्व को सुरक्षित रखने के लिए युद्धविराम समझौते की हर संभावना को जानबूझकर नष्ट करने का आरोप लगाया है। बंधकों के जीवन को प्राथमिकता देने में सरकार की विफलता शीर्ष अधिकारियों की असंवेदनशीलता से और भी बढ़ गई है। जुलाई में नेतन्याहू ने भी कहा था कि  बंधक पीड़ा झेल रहे हैं, लेकिन मर नहीं रहे।
 
लेकिन हालिया सप्ताह में यह बात पूरी तरह से स्पष्ट हो गई है कि नेतन्याहू गलत थे। गाजा के अंदर बंधकों के शवों की बढ़ती संख्या ने इजराइलियों को झकझोर कर रख दिया है। ताजा झटका 31 अगस्त को उस समय लगा, जब आईडीएफ सैनिकों ने हमास द्वारा मारे गए 6 बंधकों के शव बरामद किए। बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन इस बात का सबूत हैं कि इजराइल में कई लोगों को लग रहा है कि उन्हें अपनी ही सरकार ने त्याग दिया है। उन परिवारों की उम्मीदें तेजी से धूमिल होती जा रही हैं जिनके परिजन बंधक हैं।(रान पोरात, संबद्ध शोधकर्ता, यहूदी सभ्यता संबंधी ऑस्ट्रेलियाई केंद्र, मोनाश विश्वविद्यालय/भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

iPhone 16 Launch : Camera से लेकर Battery तक, वह सबकुछ जो आप जानना चाहते हैं