Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

इसराइल के विमानों ने बेरूत में बहुत नीचे उड़ान भरी, सीरिया में कई धमाके

हमें फॉलो करें इसराइल के विमानों ने बेरूत में बहुत नीचे उड़ान भरी, सीरिया में कई धमाके
बेरूत , शुक्रवार, 25 दिसंबर 2020 (10:14 IST)
बेरूत। इसराइल के विमान लेबनान के कुछ हिस्सों में उड़ान भरते समय शुक्रवार तड़के बेहद नीचे आ गए, जिससे लोग घबरा गए और उनमें से कुछ ने बेरूत में आसमान में मिसाइलें देखने की बात भी कही है।
 
सीरिया की आधिकारिक समाचार एजेंसी ने इसके कुछ मिनट बाद ही मध्य सीरिया स्थित मस्यफ शहर में धमाकों की खबर दी।

सीरिया के अन्य मीडिया संगठनों ने कहा कि हमा प्रांत के पास इसराइल के हमले के खिलाफ सीरिया के हवाई सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की। हमले किसे निशाना बनाकर किए गए या कितने लोग हताहत हुए हैं, इसकी अभी कोई जानकारी नहीं है।
 
इसराइली विमान लेबनान के हवाई क्षेत्र का उल्लंघन करते रहते हैं और अक्सर लेबनान क्षेत्र से सीरिया के अंदर हमले भी करते हैं। क्रिसमस के दिन किए गए इन हमलों से बेरूत के निवासी काफी घबरा गए।
 
इसराइल की ओर से शुक्रवार की इस घटना या सीरिया पर कथित हमलों के संबंध में तत्काल कोई बयान जारी नहीं किया गया है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Live Updates : कृषि कानून के खिलाफ 30 दिन से डटे किसान, दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम