Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

काबुल में गुरुद्वारे पर हमला, 2 धमाकों में कई लोगों की मौत

हमें फॉलो करें काबुल में गुरुद्वारे पर हमला, 2 धमाकों में कई लोगों की मौत
, शनिवार, 18 जून 2022 (10:56 IST)
काबुल। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में पुलिस जिला 4 में शनिवार को गुरुद्वारा कार्ते परवान पर भीषण हमला हुआ है। गुरुद्वारे के पास एक व्यस्त सड़क पर कम से कम दो विस्फोट हुए, जिसमें कई लोगों के मारे जाने की आशंका है। भारत ने इस हमले पर गंभीर चिंता का इजहार किया है।
 
एक प्रत्यक्षदर्शी ने कहा कि हमने स्थानीय समयानुसार सुबह करीब छह बजे कार्ते परवान के पास एक बड़ा विस्फोट सुना। विस्फोट के बाद एक और विस्फोट हुआ जो पहले विस्फोट के लगभग आधे घंटे बाद हुआ। अब पूरी जगह को सील कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों ने एहतियात के तौर पर इलाके की घेराबंदी कर दी है।
 
प्रत्यक्षदर्शी ने कहा कि विस्फोट के बाद आसमान में घने धुएं का एक गुब्बार उठा जिसके बाद दहशत फैल गई। घटना को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
 
इस बीच नई दिल्ली में विदेश मंत्रालय ने कहा कि हम काबुल में एक पवित्र गुरुद्वारे पर हमले की खबरों से बहुत चिंतित हैं। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि हम स्थिति की बारीकी से निगरानी कर रहे हैं और आगे की घटनाओं के बारे में अधिक जानकारी की प्रतीक्षा कर रहे हैं।
 
भारत ने अफगानिस्तान में काबुल के एक गुरुद्वारे पर हमला होने की रिपोर्टों पर गहरी चिंता जताई। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि हम काबुल से आ रही रिपोर्टों से बहुत चिंतित हैं जिनमें काबुल में एक गुरुद्वारे पर हमला होने की बात कही जा रही है।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

28वें दिन भी पेट्रोल और डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं, जानिए देश के महानगरों में क्या हैं भाव