Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

गाजा में अस्पताल पर हमला, 22 की मौत

हमें फॉलो करें गाजा में अस्पताल पर हमला, 22 की मौत
, शनिवार, 11 नवंबर 2023 (12:00 IST)
Israel Hamas war : इजराइल हमास युद्ध के बीच गाजा के अल शिफा अस्पताल पर हमले में 22 लोगों की मौत हो गई। फिलिस्तीन का इजराइल पर हमले का आरोप लगाया जबकि इजराइली सेना IDF ने दावा किया कि हमास के मिसफायर के चलते हुआ अस्पताल पर हमला हो गया।
 
उल्लेखनीय है कि गाजा के इस सबसे बड़े अस्पताल को पिछले 2 दिनों से इजराइली सेना ने घेर रखा था। सेना का कहना था कि यहां आतंकी छिपे हुए हैं।
 
7 अक्टूबर से जारी युद्ध में अब तक 11000 से ज्यादा फिलिस्तीनी मारे जा चुके हैं जबकि इजराइल के 1200 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई। 
 
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन ने कहा कि गाजा पट्टी पर इजरायल के हमलों का कोई कारण या वैधता नहीं है और इसे रोका जाना चाहिए। मैक्रॉन ने इससे पूर्व मध्य पूर्व के देशों को फिलिस्तीनी-इजरायल संघर्ष में शामिल होने से रोकने के लिए आर्थिक रूप से समर्थन देने की आवश्यकता बताई।
 
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन की टिप्पणी के जवाब में कहा कि नागरिकों को नुकसान पहुंचाने की जिम्मेदारी फिलिस्तीनी आंदोलन हमास की है, इजराइल की नहीं।
 
उन्होंने कहा कि इज़राइल नागरिकों को नुकसान पहुंचाने से बचने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है और उनसे लड़ाई वाले क्षेत्रों को छोड़ने के लिए कह रहा है, जबकि हमास उन्हें सुरक्षित क्षेत्रों में जाने से रोकने की कोशिश कर रहा है और उन्हें मानव ढाल के रूप में इस्तेमाल कर रहा है
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Pollution in Delhi: दिल्ली में दिखा साफ-नीला आसमान, वायु गुणवत्ता में आया और सुधार