सिडनी। ऑस्ट्रेलिया में मेलबोर्न की एक मस्जिद में पिछले साल कथित तौर इस्लामिक स्टेट से प्रेरित होकर आगजनी करने को लेकर 3 लोगों पर आतंकवाद से संबंधित आरोप लगाए जाएंगे।
पुलिस ने रविवार को बताया कि 25 और 27 वर्षीय 2 व्यक्ति पिछले साल क्रिसमस डे पर या उसके आसपास कथित तौर पर आतंकवादी हमले की योजना बनाने के मामले में पहले से ही हिरासत में हैं। इन पर गत वर्ष नवंबर और दिसंबर में इमाम अली इस्लामिक सेंटर पर आग लगाने के आरोप लगाए जाएंगे।
29 वर्षीय तीसरे व्यक्ति को शनिवार को गिरफ्तार किया गया और उस पर भी दिसंबर में आगजनी हमला करने के मामले में आतंकवाद से संबंधित आरोप लगाए जाएंगे जिसमें अधिकतम सजा उम्रकैद है।
ऑस्ट्रेलियन फेडरल पुलिस के सहायक आयुक्त इयान मैक्काटर्नी ने मेलबोर्न में कहा कि हम यह नहीं कह रहे कि ये केवल आगजनी के हमले थे। हम यह कहेंगे कि यह इस्लामिक स्टेट से प्रेरित हमले थे। ये हमले समुदाय में एक खास समूह को डराने के लिए किए गए। (भाषा)