काठमांडू। योग गुरु रामदेव नेपाल में आयुर्वेदिक दवाओं एवं सौंदर्य प्रसाधन उत्पादों का एक कारखाना लगा रहे हैं, जहां कई हर्बल उत्पादों का विनिर्माण किया जाएगा।
रामदेव नेपाल में 5 दिन का एक योग शिविर लगाने के लिए 23 अप्रैल को यहां पहुंच रहे हैं और वे पतंजलि योगपीठ की पहल से स्थापित नेपाल ग्रामोद्योग का 26 अप्रैल को उद्घाटन करेंगे।
दक्षिणी नेपाल के बीरगंज में स्थित कारखाने में विभिन्न हर्बल दवाओं व शैंपू, साबुन, दंत मंजन, केश तेल सहित कॉस्मेटिक सामानों का उत्पादन किया जाएगा।
पतंजलि योगपीठ, नेपाल के ट्रस्टी शालिग राम सिंह ने कहा कि काठमांडू में तुंडीखेल खुले मैदान में 5 दिवसीय योग शिविर में हजारों की संख्या में लोगों को योग प्रशिक्षण दिया जाएगा। (भाषा)