Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

नस्लभेदी व नफरत फैलाने वाली टिप्पणियां स्तब्धकारी : बान की मून

हमें फॉलो करें नस्लभेदी व नफरत फैलाने वाली टिप्पणियां स्तब्धकारी : बान की मून
न्यूयॉर्क , गुरुवार, 19 मई 2016 (12:37 IST)
न्यूयॉर्क। संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने कहा है कि संभावित नेताओं और राजनीतिज्ञों को लोगों को नहीं बांटना चाहिए और उनकी नस्लभेदी टिप्पणियां स्तब्धकारी हैं। बान की यह टिप्पणी अमेरिकी राष्ट्रपति पद के चुनाव के संभावित रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप की अतिवादी फिकरेबाजी की ढंकी-छिपी आलोचनी कही जा सकती है।

बान ने बुधवार को यहां प्रतिष्ठित कोलंबिया यूनिवर्सिटी में स्नातक कर रहे छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि हम सीरिया में और दूसरी जगहों पर युद्ध अपराधों को लेकर चिंतित हैं। हम नस्लभेद और नफरत से स्तब्ध हैं, खासकर जब राजनीतिज्ञ और भावी नेता ऐसा करते हैं। उनका फर्ज लोगों में एकता लाना है न कि उन्हें बांटना।
 
संयुक्त राष्ट्र ने अमेरिकी राष्ट्रपति पद के चुनाव के इस दौर में राष्ट्रपति पद के दावेदारों के बयानों पर टिप्पणी करने से अब तक परहेज किया था। 
 
बान के प्रवक्ता स्तेफाने दुजारिक की रोजाना ब्रीफिंग के दौरान पत्रकारों ने अमेरिका में रह रहे मुसलमानों का डेटाबेस बनाने और उन्हें देश में प्रवेश करने से रोकने समेत ट्रंप की कई अतिवादी फिकरेबाजी पर उनकी लगातार टिप्पणियां मांगीं।
 
दुजारिक ने जोर दिया था कि वे रंजित फिकरेबाजी में फंसने नहीं जा रहे हैं। पिछले साल के अंतिम सप्ताहों में अपनी एक ब्रीफिंग में उन्होंने कहा था कि वे अमेरिकी चुनावी वर्ष के दौरान बहुत सख्त कोशिश करने जा रहे हैं कि संयुक्त राष्ट्र महासचिव को अमेरिकी राष्ट्रपति पद के चुनाव में न उलझाया जाए। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

असम में भाजपा सरकार, कांग्रेस को झटका