Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

जायरीनों को लेकर जा रही नौका दुर्घटनाग्रस्त, 15 की मौत

Advertiesment
हमें फॉलो करें जायरीनों को लेकर जा रही नौका दुर्घटनाग्रस्त, 15 की मौत
बैंकॉक , सोमवार, 19 सितम्बर 2016 (12:01 IST)
बैंकॉक। थाईलैंड के चाओ फ्राया नदी में जायरीन को लेकर जा रही नौका के दुर्घटनाग्रस्त होने के मामले में कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई। बहरहाल, कई लापता यात्रियों की तलाश सोमवार को भी जारी रही। वहां के एक सूबाई गवर्नर ने यह जानकारी दी।

 
सैलानियों के आकर्षण का केंद्र रहे प्राचीन अयुथिया शहर के पास हुआ यह हादसा रविवार को उस वक्त हुआ, जब जायरीनों से भरी यह नौका एक मस्जिद से लौट रही थी और नदी में उठती तेज लहरों के बीच कांक्रीट से बने किनारे से टकरा गई थी।
 
अयुथिया के डिप्टी गवर्नर रेवात प्रासॉन्ग ने बताया कि अब 15 लोगों की मौत की पुष्टि की गई है और 11 लोग अब भी लापता हैं। रविवार रात मरने वालों की संख्या 13 थी।
 
उन्होंने बताया कि 14 लोग अब भी अस्पतालों में भर्ती हैं और लापता लोगों की तलाश के लिए बचाव अभियान सोमवार को फिर शुरू कर दिया गया है। मरने वालों में किसी भी विदेशी नागरिक के होने की आशंका नहीं है।
 
घटना के बाद स्थानीय टेलीविजन ने ग्राफिक फुटेज के जरिए इसकी जानकारी दी। यात्रियों को नदी से बाहर निकाला जा रहा था और बचावकर्मी तट पर घायल लोगों बचाव एवं राहत कार्यों में जुटे थे। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

तुर्की पुलिस ने 40 संदिग्धों को लिया हिरासत में