Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

शेख हसीना का भारत दौरा स्थगित

हमें फॉलो करें शेख हसीना का भारत दौरा स्थगित
ढाका , शनिवार, 10 दिसंबर 2016 (07:37 IST)
ढाका। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री का इस महीने निर्धारित भारत दौरा स्थगित हो गया है क्योंकि उसकी तारीखें तय नहीं हो पाईं। बांग्लादेश के आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।
 
दौरा ऐसे समय में स्थगित हुआ है जब बांग्लादेशी मीडिया में अटकलें थीं कि नोटबंदी के बाद भारत सरकार की व्यस्तता को देखते हुए तीस्ता नदी के जल के बंटवारे के मुद्दे पर चर्चा करना सही नहीं होगा।
 
बांग्लादेशी प्रधानमंत्री के प्रेस सचिव इहसनुल करीम ने कहा कि प्रधानमंत्री इस महीने के आखिर में भारत जाने वाली थीं लेकिन दौरा स्थगित करना पड़ा क्योंकि भारत सरकार के साथ विचार विमर्श के बाद तारीखें तय नहीं की जा सकीं। हालांकि यात्रा स्थगित होने के कारणों का खुलासा नहीं किया गया है।
 
एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम गुप्त रखने की शर्त पर बताया कि अब शेख हसीना के फरवरी में भारत का दौरा करने की संभावना है लेकिन उसकी पुष्टि होनी बाकी है।
 
वह अपने भारतीय समकक्ष नरेंद्र मोदी के साथ कई द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा करने के लिए 18 दिसंबर को भारत के लिए रवाना होनी वाली थीं।
 
हालांकि अधिकारियों ने यात्रा स्थगित होने के संभावित कारणों को लेकर कुछ नहीं कहा, बांग्लादेशी मीडिया में अटकलें हैं कि तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे जयललिता के निधन और नोटबंदी के कारण शुरू हुआ संकट, इसकी वजह हो सकते हैं।
 
बांग्लादेश विदेश मंत्रालय के एक सूत्र ने 'ढाका ट्रिब्यून' अखबार को बताया कि प्रधानमंत्री ने खुद माना कि भारत सरकार इन मुद्दों को लेकर व्यस्त होगी और इस वजह से उनकी यात्रा के मुख्य एजेंडा बिंदु तीस्ता नदी जल संधि को भारत सरकार से अपेक्षाकृत रूप से कम तवज्जो मिलेगा।
 
सूत्र ने कहा कि बांग्लादेश सरकार नहीं चाहती थी कि यह मुद्दा दरकिनार हो और इस वजह से यात्रा पर असर पड़ा। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सोनिया गांधी के जन्मदिन पर मोदी ने की लंबी उम्र की कामना