प्रदर्शनकारियों ने आवामी लीग के नेता के ढाका स्थित एक होटल के भूतल पर आग लगा दी। देखते ही देखते आग ऊपरी मंजिलों तक फैल गई। होटल के मलबे से 24 शव बरामद किए जा चुके हैं।
राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन ने मंगलवार को बांग्लादेश की संसद को भंग कर दिया। इससे देश में नए सिरे से चुनाव कराये जाने का रास्ता साफ हो गया है। नोबल पुरस्कार विजेता मोहम्मद युसुफ के नेतृत्व में अंतरिम सरकार का गठन किया जा रहा है। देश में सुरक्षा की कमान सेना ने अपने हाथ में ले ली है।
बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया को जेल से रिहा किया जा चुका है। खालिद जिया के बेटे तारिक रहमान भी आज बांग्लादेश लौटे रहे हैं। वे आज शाम रैली करेंगे।