चिलपानसिंगो (मेक्सिको)। मेक्सिको के दक्षिणी प्रांत गूरेरो के एक पहाड़ी क्षेत्र में सरकारी सहायता के लिए नकद राशि ले जा रहे एक काफिले पर हथियार से लैस कुछ लुटेरों ने हमला कर दिया जिसमें 5 पुलिस अधिकारियों और 2 बैंककर्मियों की मौत हो गई। अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी।
राज्य सुरक्षा प्राधिकरण के प्रवक्ता रॉबर्टो अल्वरेज ने कहा कि एहुआकात्जिंगो शहर के करीब मंगलवार को यह लूटपाट हुई है। सरकारी बैंक बनसेफी का एक ट्रक 55,000 अमेरिकी डॉलर (लगभग 35.50 लाख रुपए) ग्रामीण कार्य के लिए ले जा रहा था, तभी हथियार से लैस लुटेरों ने उस काफिले पर हमला कर दिया।
काफिले में शामिल एक बैंक कर्मचारी वहां से बच निकलने में सफल रहा। गूरेरो मेक्सिको के गरीब राज्यों में से एक है और अक्सर यहां हिंसक अपराध होते रहते हैं। (भाषा)