वियेंटियान। फिलीपींस के राष्ट्रपति रोड्रिगो डुटर्टे ने अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा को 'मां की गाली' दी। इस पर ओबामा ने डुटर्टे के साथ मंगलवार को प्रस्तावित बैठक रद्द कर दी। हालांकि विवाद बढ़ने के बाद डुटर्टे ने इस मामले में माफी मांग ली।
राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के प्रवक्ता नेड प्राइस ने बताया कि राष्ट्रपति ओबामा फिलीपींस के राष्ट्रपति डुटर्टे के साथ द्विपक्षीय वार्ता नहीं करेंगे। डुटर्टे के साथ द्विपक्षीय वार्ता की बजाय ओबामा गणराज्य के राष्ट्रपति पार्क (ग्वीन हे) से मुलाकात करेंगे।
डुटर्टे ने ओबामा को 'मां की गाली' देते हुए कहा कि ओबामा जब उनसे लाओस में मिलें तो मानवाधिकार के मुद्दे पर लेक्चर न दें।
लाओस रवाना होने से पहले इस संबंध में मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए डुटर्टे ने कहा, 'आपको सम्मान करना होगा। केवल सवाल पूछने और बयान देने से काम नहीं होगा। अगर उन्होंने (गाली देते हुए) ने ऐसा किया तो मैं मुंहतोड़ जवाब दूंगा।'
उन्होंने कहा, फिलीपींस एक संप्रभु राष्ट्र है और उनकी मालिक केवल फिलीपींस की जनता है और कोई नहीं। उल्लखनीय है कि फिलीपींस में सरकार और ड्रग तस्करों के बीच संघर्ष जारी है।