Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

बराक ओबामा विदाई भाषण में हुए भावुक

हमें फॉलो करें बराक ओबामा विदाई भाषण में हुए भावुक
, बुधवार, 11 जनवरी 2017 (23:42 IST)
शिकागो। अमेरिका के निवर्तमान राष्ट्रपति बराक ओबामा ने आखिरी बार 'यस वी कैन' कहते हुए कल रात अपने विदाई भाषण में नागरिकों से अमेरिकी मूल्यों के प्रति खड़े रहने और भेदभाव को नकारने का आह्वान किया। ओबामा ने इस भावुक भाषण में अपने परिजनों को धन्यवाद देते हुए राष्ट्रपति पद के अपने कार्यकाल को जीवन का गौरवान्वित समय बताया। 
ओबामा ने लोगों से देश के लिए विकास का दृष्टिकोण अपनाने तथा नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के चुनाव प्रचार अभियान में प्रचारित कुछ नीतियों को नकारने का भी आग्रह किया। ओबामा ने शिकागो में 18000 लोगों के विशाल हुजूम के समक्ष दिए अपने भाषण में कहा कि एक नागरिक के तौर पर हमें इस बात को याद रखते हुए कि हम कौन है, हमें हमारे मूल्यों को कमजोर करने की कोशिश करने वाली ताकतों को दूर करने का प्रयास करना चाहिए।
 
20 जनवरी से अमेरिका के नए राष्ट्रपति के तौर पर अपना कार्यकाल शुरू करने वाले ट्रंप ने अपने चुनाव प्रचार में कहा था कि अमेरिका अस्थायी तौर पर अपने यहां मुस्लिमों को आने से रोकेगा और मैक्सिको सीमा पर दीवार का निर्माण कराएगा। ट्रंप ने जलवायु परिवर्तन पर हुए वैश्विक समझौते और बराक ओबामा के महत्वाकांक्षी स्वास्थ्य सुधार कानून को रद्द करने की बात कही थी। 
 
ओबामा ने अपने भाषण में ट्रंप की ओर स्पष्ट संकेत करते हुए कहा कि मैं अमेरिकी मुस्लिमों के प्रति भेदभाव के नजरिए को खारिज करता हूं। उनके इस कथन के बाद पूरा ऑडिटोरियम तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

'आप' प्रत्याशी दरबारी लाल की उम्मीदवारी की रद्द