Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

'भारत में मुस्लिमों की सुरक्षा पर PM मोदी से बात करें', पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने बाइडेन को दी सलाह

हमें फॉलो करें 'भारत में मुस्लिमों की सुरक्षा पर PM मोदी से बात करें', पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने बाइडेन को दी सलाह
वॉशिंगटन , शुक्रवार, 23 जून 2023 (00:16 IST)
Barack Obama on Modi-Biden Meet : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिका दौरे के बीच पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भारतीय मुस्लिमों को लेकर एक बयान दिया है। ओबामा का ये बयान नई राजनीतिक बहस खड़ी कर सकता है। ओबामा ने राष्ट्रपति जो बाइडेन को सलाह दी है कि वो भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुस्लिमों की सुरक्षा पर बात करें।

खबरों के अनुसार, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा कि यदि वर्तमान अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलते हैं तो भारत में मुस्लिम अल्पसंख्यक की सुरक्षा पर बात करें। उन्होंने कहा कि भारत में मुस्लिमों की सुरक्षा एक चिंता का विषय है।ओबामा ने कहा कि हिन्दू बहुसंख्यक भारत में मुस्लिम अल्पसंख्यकों की सुरक्षा ध्यान देने योग्य है।

ओबामा ने खुद को लोकतंत्र और मानवाधिकारों का चैंपियन बताते हुए भारत में अल्पसंख्यकों के अधिकारों का मुद्दा उठाया। ओबामा ने कहा कि राष्ट्रपति के रूप में विचार करने के लिए विभिन्न हित और प्राथमिकताएं हैं। हालांकि कुछ सहयोगी दल आदर्श, लोकतांत्रिक तरीके से अपने राजनीतिक दलों पर शासन या संचालन नहीं कर सकते हैं, लेकिन उन्होंने उनके साथ जुड़ने की आवश्यकता को स्वीकार किया।

ओबामा ने जलवायु परिवर्तन पर चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ अपने सहयोग का भी हवाला दिया, जो खराब मानवाधिकार रिकॉर्ड वाले नेताओं के साथ साझा आधार खोजने का एक उदाहरण है।

गौरतलब है कि गुरुवार, 22 जून को ग्रीस में न्यूज चैनल सीएनएन को दिए एक विशेष साक्षात्कार में बराक ओबामा ने यह बात कही है और उसी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की व्हाइट हाउस की आधिकारिक यात्रा हुई है।

क्या कहा कांग्रेस ने : कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने इस इंटरव्यू की एक क्लिप ट्वीट करते हुए लिखा है कि मिस्टर मोदी के दोस्त बराक ने उन्हें एक संदेश दिया है।
Edited By : Chetan Gour

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

क्या भारत में अल्पसंख्यकों के साथ होता है भेदभाव? PM मोदी ने अमेरिका में दिया जवाब