लंदन। बीबीसी ने बड़ी संख्या में भारतीय दर्शकों तक पहुंचने की कवायद में अपने साझेदार चैनल गुजराती समाचार टेलीविजन (जीएसटीवी) पर गुजराती भाषा में प्रौद्योगिकी पर एक साप्ताहिक कार्यक्रम प्रसारित किया है।
‘क्लिक गुजराती’ पहली बार शनिवार को प्रसारित हुआ। इसमें तकनीक की दुनिया की ताज़ातरीन खबरों और तकनीक तथा इंटरनेट की तेजी से विकसित हो रही दुनिया में नवोन्मेष जैसे विषयों को शामिल किया गया है। साथ ही इसमें सभी नवीन गैजेट्स, वेबसाइटों, गेमों और कम्प्यूटर उद्योग की जानकारी भी दी जाएगी।
बीबीसी वर्ल्ड सर्विस के लिए बिजनेस डेवलेपमेंट निदेशक सिमोन केंडॉल ने कहा कि मैं खुश हूं कि बीबीसी का प्रौद्योगिकी और नवोन्मेष पर आधारित कार्यक्रम ‘क्लिक’ अब हमारे गुजराती टीवी दर्शकों के लिए भी उपलब्ध होगा।