Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

बीजिंग को झेलनी होगी प्रदूषण की एक और मार

हमें फॉलो करें बीजिंग को झेलनी होगी प्रदूषण की एक और मार
बीजिंग , सोमवार, 16 जनवरी 2017 (12:42 IST)
बीजिंग। बीजिंग ने वायु प्रदूषण के लिए येलो अलर्ट जारी किया है, क्योंकि रविवार रात तक शहर के धुंध के साये में लिपटे रहने की आशंका है।

चीन के नगरपालिका पर्यावरण सुरक्षा ब्यूरो के मुताबिक बीजिंग की हवा की गुणवत्ता रविवार को काफी अच्छी थी, जो आज बेहद प्रदूषित हो गई। ठंडी हवा के पहुंचने के साथ मंगलवार रात को हवा की गुणवत्ता में सुधार होगा। चीन के राष्ट्रीय मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान के अनुसार धुंध से देश के उत्तर और मध्य चीनी प्रांत हेबेबी, शैनदोंग और हेनन प्रभावित होंगे।
 
वायु प्रदूषण के लिए चीन में अलग-अलग रंगों की 4 चरणीय चेतावनी सूचक प्रणाली है। सबसे गंभीर प्रदूषण स्तर के लिए लाल रंग, उससे कम स्तर के लिए नारंगी और फिर पीले रंग और सबसे कम प्रदूषण स्तर के लिए नीले रंग के चेतावनी सूचक का इस्तेमाल होता है। येलो अलर्ट जारी करने का मतलब है कि वायु गुणवत्ता सूचकांक 48 घंटों के लिए 200 से ऊपर हो जाएगी, निर्माण कार्य सीमित कर दिया जाएगा जबकि सड़कों की सफाई अधिक से अधिक की जाएगी।
 
दो दिन पहले बीजिंग म्युनिसिपल रिफॉर्म एंड डेवलपमेंट कमीशन ने कहा था कि वर्ष 2017 में वायु प्रदूषण से निपटने के लिए वह 18.22 अरब युआन (2.6 अरब डॉलर) से अधिक की राशि खर्च करेगा। बीजिंग का लक्ष्य इस साल प्रदूषण स्तर को वार्षिक औसत पीएम 2.5 से 60 माइक्रोग्राम घनत्व तक नियंत्रित करना है। बीजिंग ने प्रदूषण पर अंकुश लगाने के लिए बनाए गए नियमों का उल्लंघन करने वालों को सजा देने के लिए पर्यावरण पुलिस का भी गठन किया है। (भाषा)


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

आरएसएस में अधिक संख्या में शामिल हों महिलाएं : आडवाणी