Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सैंडर्स ने डोनाल्ड ट्रंप को कहा 'जालसाज'

हमें फॉलो करें सैंडर्स ने डोनाल्ड ट्रंप को कहा 'जालसाज'
, सोमवार, 6 फ़रवरी 2017 (23:51 IST)
वॉशिंगटन। शीर्ष सीनेटर बर्नी सैंडर्स ने चुनाव प्रचार के दौरान अमेरिकी मध्यम वर्ग से किए गए वादे पूरा ना करने के लिए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को एक 'जालसाज' कहा। सैंडर्स ने खासकर वॉल स्ट्रीट (वित्त बाजार) से निपटने का वादा पूरा ना करने के लिए राष्ट्रपति पर निशाना साधा।
सैंडर्स ने कहा कि मुझे यह कहना पड़ेगा। मैं उनका अपमान करना नहीं चाहता। यह आदमी जालसाज है। उन्होंने ट्रंप के मंत्रिमंडल एवं वरिष्ठ सलाहकारों के वॉल स्ट्रीट से संबंधों का हवाला दिया। वर्मोंट के 75 साल के सीनेटर ने कल सीएनएन ने कहा कि इस आदमी ने यह कहते हुए अमेरिका के राष्ट्रपति पद का चुनाव लड़ा कि ‘मैं, डोनाल्ड ट्रम्प, मैं वॉल स्ट्रीट से निपटूंगा- ये लोग गलत करने के बाद उसके लिए दंडित नहीं हो रहे।’ लेकिन इसके बाद एकाएक वे उन अरबपतियों को नियुक्त करते हैं। 
 
70 साल के अरबपति रियल इस्टेट कारोबारी ट्रम्प ने गोल्डमैन साक्स के पूर्व कारोबारी एवं जोखिम प्रबंधन कोष के प्रबंधक स्टीव म्नुशिन को वित्त मंत्री, अरबपति पूर्व बैंकर विल्बर रॉस को वाणिज्य मंत्री र्आैर गोल्डमैन साक्स के शीर्ष कार्यकारी गैरी कॉन को राष्ट्रीय आर्थिक परिषद का प्रमुख नामित किया है। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पाकिस्तान में सुरक्षा गार्ड ने की अफगान राजनयिक की हत्या