Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

जेलेंस्की का बड़ा एक्शन, भारत सहित 5 देशों में तैनात यूक्रेनी राजदूतों को किया बर्खास्त

हमें फॉलो करें जेलेंस्की का बड़ा एक्शन, भारत सहित 5 देशों में तैनात यूक्रेनी राजदूतों को किया बर्खास्त
, शनिवार, 9 जुलाई 2022 (23:33 IST)
कीव। यूक्रेन-रूस के युद्ध के बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लोदिमीर जेलेंस्की ने बड़ा फैसला लिया है। राष्ट्रपति व्लोदिमीर जेलेंस्की ने जर्मनी, भारत, चेक गणराज्य, नॉर्वे और हंगरी में यूक्रेन के राजदूतों को बर्खास्त करने की घोषणा की है।

यूक्रेन ने यह कदम क्यों उठाया, इसे लेकर कोई कारण नहीं बताया गया है। यह भी स्पष्ट नहीं है कि क्या हटाए गए राजदूतों की नई जगह तैनाती की जाएगी या नहीं?

यूक्रेनी मीडिया के अनुसार राष्ट्रपति ने जर्मनी में यूक्रेन के राजदूत Andriy Melnyk को बर्खास्त कर दिया है। हंगरी, चेक गणराज्य, नॉर्वे और भारत तैनात राजदूतों पर भी इसी तरह की कार्रवाई की गई है।

अभी तक राष्ट्रपति कार्यालय ने यह नहीं बताया है कि इन बर्खास्त राजदूतों को दूसरी जगह तैनाती मिलेगी या नहीं। वहीं दूसरी ओर कई महीनों से जेलेंस्की दूसरे देशों से सहायता की अपील कर रहे हैं। इसके लिए उन्होंने अपने राजदूतों से तैनाती वाले देश की सरकार से संपर्क साधने को भी कहा था।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

महाराष्ट्र : CM एकनाथ शिंदे बोले- मेरी सरकार कार्यकाल पूरा करेगी, अगला चुनाव भी हम जीतेंगे