Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

'बिग बेन की घंटी' 4 साल के लिए हुई शांत

हमें फॉलो करें 'बिग बेन की घंटी' 4 साल के लिए हुई शांत
, मंगलवार, 22 अगस्त 2017 (17:27 IST)
लंदन। लंदन की मशहूर ‘बिग बेन’ घड़ी 2021 तक के लिए खामोश हो गई है, क्योंकि 2.9 करोड़ पाउंड की लागत से मरम्मत कार्य चलाया जा रहा है। प्रधानमंत्री टेरेजा मे ने इस प्रस्ताव पर पुनर्विचार की बात की।
 
एलिजाबेथ टावर में लगी बिग बेन 2021 तक नहीं बजेगी, हालांकि नव वर्ष की पूर्व संध्या जैसे महत्वपूर्ण मौकों पर इसका इस्तेमाल किया जाएगा।
 
इस मामले को लेकर वरिष्ठ नेताओं के बीच खासी बहस देखने को मिली। प्रधानमंत्री टेरेजा मे और कई सांसदों ने इस घंटी को चार साल के लिए बंद करने को लेकर आपत्ति जताई थी।
 
मे ने कहा कि यह उचित नहीं होगा कि इस ऐतिहासिक घंटी की आवाज 2021 तक नहीं सुनी जा सकेगी और उन्होंने इस प्रस्ताव पर पुनर्विचार की बात की।
 
घंटी बंद करने का फैसला करने वाले हाउस ऑफ कॉमन्स के अधिकारियों ने कहा कि घंटी बजने की स्थिति में सुरक्षित ढंग से काम नहीं कर पाएंगे। बहरहाल, उन्होंने यह वादा किया कि इसकी अवधि को लेकर समीक्षा की जा सकती है। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

10 हजार से कम कीमत का माइक्रोमैक्स का नया फोन, ये हैं फीचर्स