Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अफगानिस्तान में विस्फोटों में 12 की मौत

Advertiesment
हमें फॉलो करें Blast in Afghanistan
, शनिवार, 3 जून 2017 (22:03 IST)
काबुल। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में शनिवार को पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प में मारे गए लोगों में से एक के जनाजे के दौरान हुए सिलसिलेवार विस्फोटों में कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई। 
 
चश्मदीदों ने बताया कि कल हुई झड़प में मारे गए मोहम्मद सलीम इजादयार को सुपुर्द ए खाक किए जाने के दौरान ये विस्फोट हुए। वे सीनेट के डिप्टी स्पीकर का पुत्र था। तोलो न्यूज और अन्य मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक विस्फोटों में 18 लोग मारे गए  हैं। विस्फोटों में 18 लोगों के घायल होने की भी जानकारी मिली है।
 
इस दौरान सरकार के मुख्य कार्यकारी अब्दुल्ला अब्दुल्ला भी मौजूद थे लेकिन उन्हें कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। कई वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी घायल हुए हैं। अभी तक किसी भी व्यक्ति या संगठन ने इन विस्फोटों की जिम्मेदारी नहीं ली है। 
 
तालिबान ने इन विस्फोटों के पीछे अपना हाथ होने से इंकार करते हुए इसके लिए सरकार के आंतरिक विरोधी गुटों को जिम्मेदार ठहराया है। तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्ला मुजाहिद ने कहा कि इन हमलों में उनके संगठन की कोई भूमिका नहीं है।
 
गौरतलब है कि काबुल में ट्रक बम विस्फोट में 80 लोगों के मारे जाने और 460 लोगों के घायल होने के बाद लोग कल सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे। इसी दौरान झड़पों में मोहम्मद सलीम की मौत हो गई। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पेरिस जलवायु समझौता दुनिया की साझा विरासत : मोदी