Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

चीन की दो कोयला खानों में धमाके, 59 मरे

हमें फॉलो करें चीन की दो कोयला खानों में धमाके, 59 मरे
बीजिंग , रविवार, 4 दिसंबर 2016 (09:37 IST)
बीजिंग। चीन की दो अलग-अलग कोयला खानों में विस्फोट से 59 लोगों की मौत हो गई है।

चीन की सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक, शनिवार को इनर मंगोलिया के उत्तरी इलाके की एक कोयला खान में हुए विस्फोट में 32 लोगों की मौत हो गई।
 
इसमें बताया गया है कि चिफेंग शहर की खान के अंदर गैस की वजह से जब विस्फोट हुआ तब वहां कुल 181 लोग काम कर रहे थे। इसमें से 149 बच निकलने में सफल रहे।
 
एक अन्य घटना में मंगलवार की देर रात को पूर्वोत्तर हीलोंगजियांग प्रांत के क्विटेहे शहर की एक निजी खान में विस्फोट हो गया जिससे वहां काम कर रहे 22 मजदूर फंस गए।
 
समाचार एजेंसी ने प्रांतीय अधिकारियों के हवाले से बताया कि शुक्रवार की रात को वहां फंसे 21 लोगों की मौत की पुष्टि हो गई। जानकारियों के मुताबिक, विस्फोट के बाद कुछ सुरंगों में मलबा भर गया, जिससे बचाव काम प्रभावित हुआ।
 
उल्लेखनीय है कि चीन कोयले का सबसे बड़ा उत्पादक देश है और यहां की कोयला खानों में अक्सर विस्फोट होते रहते हैं। (भाषा) 


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मोदी से बोले केजरीवाल, फकीर होकर 10 लाख का सूट पहनते हो...